Lifestyle Changing Thoughts (H) – 77


LCT-399
अपनी गलती का भार दूसरे के ऊपर देकर खुद निर्दोष बनना चतुर नहीं ढोंगी के समान है । गलती का सुधार बेहद जरूरी है ।
LCT-400
दिन एक जरिया है जो आपको सही दिशा में चलने की राह दिखाता है । अपने लिए तो सब करते है परन्तु कभी कभी देश के खातिर कुछ करने की सोच रखें ।
LCT-401
दूसरे को छोटा दिखाने वाले बहुत मिलेंगे । मगर बह यह नहीं सोचते हैं कि उनके अंदर की छोटी सोच उनकी खराब आदत को ही जन्म देता है ।
bhuyansblog.in
LCT-402
जब भक्ति पैदा हो क्या तब मंदिर जाना चाहिए ? असल में मंदिर तो एक पवित्र जगह है और असल में आपकी चरित्र से बना आपकी अच्छी सोच ही भक्ति है।
bhuyansblog.in
LCT-403
लोग सोच में डूबकर अपना समय बिता देते हैं, मगर कुछ लोग समय का इतना उपयोग करते है कि, उनको सोचने का मौका ही नहीं मिलता ।असल जिंदगी में बह सफल होते हैं ।
bhuyansblog.in

Advertisements

One thought on “Lifestyle Changing Thoughts (H) – 77”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *