Some Useful Tips ( ध्यान देने बाली कुछ विशेष बातें )

Some Useful Tips

@  युवाओं को सार्वजनिक स्थल पर अपनी प्रेमी प्रेमिका के कमर पर हाथ डालना और किस करना शोभा नहीं देता है।

@ यदि किसी ने आपको होटल पर खाने के लिए आमंत्रित किया है तो महंगे सामान का आर्डर ना करें।
@ सार्वजनिक परिवहन में सफर करते समय गर्भवती महिला, बुजुर्ग और लड़कियों के लिए अपनी सीट छोड़ दें।
@ किसी ऐसे आदमी की मदद करें जिसे आप जानते नहीं और जिससे आपको वापसी की कोई उम्मीद ना हो।
@ अपने सामर्थ्य के अनुसार निरंतर दान करें।
@ हमेशा खुश रहे।
@ अपने कार्यस्थल या ऑफिस पर काम करने वाले चपरासी से लेकर सहकर्मियों तक सभी को समान सम्मान दे।
@ यदि किसी ने अपना वाहन आपको इस्तेमाल करने के लिए दिया है, तो वापस करते समय ध्यान रखें कि उसका तेल का टेंक खाली ना हो। जितना इंधन उसमें पहले था। कम से कम उतना तो होना ही चाहिए। यदि आप से उस वाहन में कोई क्षति हुई है तो उसे ठीक करवाएं या उसका भुगतान करें।
@ अपने पड़ोसियों /जानने वालों से बार-बार यह ना पूछे कि वह अपने बेटी या बेटे की शादी कब कर रहे हैं।
@ यदि कोई मिस कॉल है, तो उनको वापस कल करें।
@ यदि आप सब मिलकर खाना खा रहे हैं,तो खाना शुरू करने से पहले सब का खाने की टेबल पर आने का इंतजार करें।
@ यदि किसी सार्वजनिक स्थान पर कतार लगी है तो उसे ना तोड़े।
@ लोगों की शिक्षा पूरी हो जाने पर उनसे यह बार-बार ना पूछो कि उन्हें नौकरी क्यों नहीं लगी।
@ अपने नए महंगे सामान का दिखावा ना करें हो सकता है, सामने वाले की हैसियत आप से ज्यादा हो पर वह दिखावे को पसंद ना करता हो।
@ यदि सड़क पार करते समय किसी की मदद कर सकते हैं तो जरूर करें।
@ यदि कोई सड़क पार कर रहा है तो अपनी गाड़ी को धीमी करें।
@ यदि कोई दूर से आपसे मिलने आया है तो उसे एक गिलास पानी दे।
@ अगर कोई ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जो जैसी आपकी राय या मशवरा है। तो उसे बाधित ना करें, क्योंकि हर किसी की अपनी इच्छा और आजादी होती है।
@ सेनेटरी नैपकिन खरीदने वालों को अजीब तरीके से ना घूरे।
@ किसी के कमरे में प्रवेश से पहले दरवाजे पर दस्तक जरूर दें।
@ हमेशा एंबुलेंस को रास्ता दें।
@ मेट्रो या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर मोबाइल फोन के लिए ईयर पैड का इस्तेमाल करें।
@ किसी से बात करते समय अपनी आवाज को नीचा रखें।
@ धन्यवाद कहने की आदत डालें।
@ यदि आप किसी को दिए गए टाइम पर पहुंचने में लेट हो रहे हैं तो उसे फोन या मैसेज कर कर सूचना दें।
@ छिकते समय अपने मुंह और नाक को ढक कर रखें।
@ यदि कोई महिला स्तनपान करा रही है तो उसे ना घुरे वह कोई अनैतिक कार्य नहीं कर रही है, लेकिन आप कर रहे हैं।
@ यदि आप ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं तो संयम बरतें अगर आपको ज्यादा जल्दी है तो हेलीकॉप्टर खरीद ले।
आपके दोस्त ने उधार देकर आपकी मदद की है उसे तय समय पर वापस करे। आपकी मदद करने कि उसे सजा ना दें।

@ यदि आपके दोस्तों में कोई लड़की आपको कॉल या मैसेज करती है, तो उसे ग्रीन सिग्नल ना समझें यह 21वीं सदी है।
@ सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा ना फैलाएं।
@ किसी से बात करते समय बार-बार अपने सेल फोन की स्क्रीन को ना देखे।
@ ऑफिस या कार्यस्थल पर अपने फोन की रिंगटोन को धीमा या बंद रखें।
@ दिखाई देने वाली किसी लड़की के ब्रा की स्ट्रिप को ना घुरे वह सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा है।
Thanks for your valuable time.