Tag Archives: नया पल

नया पल (By. Nilamadhab)



हर जगह हर व्यक्ति कुछ नए चीज और नए पल की आशा रखता है। 

नया चीज और नया पल का मिठास कुछ ऐसा है की, जब तक बह अपने पास ना पहुंचे तब तक हमारे इच्छाएं खत्म नहीं होती है। 

इच्छाएं उसी में टिकी रहती है ना और किसी कार्य में मन लगता है।  

कब तक हमारा होगा, कब पहुंचेगा अपने 
पास , यही सोच सोच के दिन बीत जाता है। 

यह केबल किसी एक वस्तु की बात नहीं हो रहा है ।

यह नया पल बहुत सारा हो सकता है

ऐसा कौनसा चीज या कौनसा वक्त आपके जीवन में नया मिठास लेकर आया है , कमेंट में जरूर बताएं ।

कुछ पल यह भी हो !!

@ नया नया जॉब लगा हो और ज्वाइनिंग करने की जो इच्छाएं सबसे अलग होता है। कैसे हो सकता बह जगह ? बॉस किस टाइप का होगा ? नए नए लोग से मिलना पड़ेगा ? उस जगह मेरे लिए सही होगा या नहीं ?

@ नए सामान घर में आने बाला हो। उसको कैसे व्यवहार में लाएंगे ? कहां रखेंगे ? कौन कौन चलाएगा ? कितने दिन में आयेगा ? ऐसे बहुत कुछ !

@ नए पर्ब का आगमन । जैसे की आगे आने वाले दिवाली हो ! दिवाली में कौनसा ड्रेस पहनेंगे ? कौनसा पटाका जलाएंगे? किसको घर में आमंत्रण करेंगे ? कौनसा मिठाई इश बार लायेंगे ।

@ नए जगह घूमने की प्लानिंग। क्या क्या देखने को मिलेगा उस जगह ? कैसे हो सकता वहां के लोग ? क्या क्या खायेंगे ? कैसे दिन गुजरेगा ? ऐसे बहुत सारी ख्वाईसे !

@ आगे आने वाले बर्थडे में कौनसा ड्रेस पहनना है । केक कटिंग करें या कहीं घूमने जाएं ? किस किसको इनवाइट करें ? क्या क्या खाना बनाएं । घर को कैसे सजावट करेंगे ? ऐसे बहुत कुछ !

@ आपके जीवन में नए व्यक्ति का आगमन हो रहा हो । बह कैसा होगा ? मेरे लिए सही है या नहीं ? हमारा जोड़ी जमेगा या नहीं ?? मुझे छोड़के जायेगा तो नहीं !

@ नया नया शादी फिक्स हुआ हो। कैसा होगा मेरा जीवन साथी ? कैसे होंगे बह घर के लोग ? मुझे समझेंगे या नहीं । मेरा ब्यबहार बह पसंद करेंगे या नहीं । ऐसे बहुत सारी इच्छाएं और ख्वाइसे !! 

@ बाहर से बहुत दिन के बाद घर जा रहे हो !

@ नए बॉस की पोस्टिंग हो !

और सबसे अच्छे मिठास दिलाता है,,,

@ कुछ बकाया पैसा मिलने बाला हो ।



यह तो कुछ ही था । 
जीवन में बहुत सारे पल को हम अपने तन मन में सजाकर रखते है । 


ऐसे बहुत सारे सवाल और जवाब आपके जीवन में होता रहता है ।

मगर नया पल का आगमन कुछ अलग एहसास दिलाता रहता है ।

आप अपना नया पल का एहसास शेयर करना ना भूलें ।

निलमाघब भुयां (लेखक)





If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.