Tag Archives: #शब्द

अनमोल शब्द

अनमोल वचन, अनमोल शब्द,शब्द,worss, motivational Message,
अनमोल शब्द
एक दिन अकबर बीरबल के साथ बात करते हुए । 
अकबर ने पूछा??
ये दुनिया एक दिन खत्म हो जाएगा । मगर हर व्यक्ति की आशा कभी खत्म नहीं हो रही है ।
उनको पता है सुख के बाद दुःख जरूर आयेगा फिर भी लोग दूसरे के प्रति ईर्षा मनोभाव क्यों रखते हैं ।
क्या इसका कुछ समाधान है ????
बीरबल ने कहा ।
हर समस्या का समाधान एक निश्चित समय पर होता है ।
हम कार्य तो कर लेते हैं । उसका परिणाम कैसे भी हो लौट कर जरुर आयेगा।  गलत या सही के तोर पर ।
अकबर ने कहा.. में मेरे राज्य के हर लोगों की भला करता हूं फिर भी लोग मुझ पर उंगली उठाते हैं ऐसा क्यों ?
बीरबल ने कहा ।
श्रीमान हर व्यक्ति आपकी मुट्ठी धन से संतुष्ट नहीं है।  लोग आपसे प्रेरित नहीं होना चाहते हैं बल्कि आपके गद्दी पर बैठना चाहते हैं तो आपकी उपकार उनको कैसे दिखाई देगा ।
अकबर को जवाब मिल गया था ।
अंतिम में अकबर ने पूछा आप तो ज्ञान के भंडार हो हर समस्या का समाधान आपके पास रहता है । 
 तो एक ऐसा अनमोल शब्द कुछ कह दो जो की में किसी भी पल बह शब्द का प्रयोग करूं तो मेरे मन को शांति मिले और इस जीवन के मोह माया के प्रति मेरा लोभ नहीं रहेगा । तथा इस संसार के प्रति मुझे अहंकार नहीं होगा । 
बीरबल ने जवाब में कहा ।
बह अनमोल शब्द यह है श्रीमान जी…
“””” यह पल बीत जायेगा “””””
अकबर ने पूछा ये कैसा शब्द है ???
बीरबल ने कहा जी श्रीमान..
 यह शब्द दोनो पल जैसे सुख और दुःख वाले पल में लागू होता है।
जैसे की आप दुःख में हो तो उसी दौरान ये शब्द को  प्रयोग कीजिए।
 ” यह पल बीत जायेगा”
 
 अतः यह दुःख वाले पल आपका बीत जायेगा । और यह शब्द के उपरांत आपको शांति महसूस जरूर होगा। 
.
.
.
.
.
समान रूपक अगर आप खुशी में जिंदगी बिता रहे हो तो उसी समय भी यह शब्द का प्रयोग कीजिए । 
” यह पल बीत जायेगा”
मतलब खुशी वाले पल भी आपका कुछ समय केलिए सीमित है ।
यह शब्द के बाद आप दुखी तो अवश्य होंगे मगर यह दुनिया की सत्य बातें है । 
कोई भी पल ज्यादा समय तक नहीं रहेगा । 
ना रहा है !!!!
.
.
.
.
.
.
तो दोस्तों वैसे भी हमारा दैनिक जीवन भी इसी आधार पर चल रहा है। 
कोई भी पल ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा । समय के साथ सब बदलने लगेगा ।
.
.
.
.
यह बातें आपको कैसा लगा ??? 
क्या आपके जीवन में यह शब्द लागू हो रहा है ? 
जरूर कमेंट करें ।
धन्यवाद ।
स्रोत: बीरबल गाथा से..
  
If the contents helpful so share to your friends, Thanking You.