Tag Archives: Beautiness

असली सुंदरता क्या है ???

 
सुंदरता क्या है 


जिस शरीर को लोग सुंदर समझते हैं !!

मौत के बाद बह शरीर क्यों अच्छा नहीं लगता, बताओ ??

और उसे घर में ना रख कर क्यों जलाया जाता है तथा दफनाया जाता है ??

सवाल तो है, मगर जवाब नहीं होगा आपके पास!!!

असल में जिस शरीर को सुंदर मानते हो जरा उस शरीर की चमड़ी को उतार कर देखो, तब हकीकत आपको पता चलेगा  । 

आपको देखने को मिलेगा की अंदर क्या है ??

अंदर आपको सिर्फ रक्त, रोग, मल और कचरा भरा हुआ देखने को मिलेगा …

फिर ये शरीर सुंदर कैसे हुआ ???

शरीर में कोई सुंदरता नहीं, यह बस आपकी भ्रम है !!!

असल में मनुष्य की सुंदरता उसकी अच्छे कार्य में है ।  

उसके विचार, व्यवहार, संस्कार और उसकी चारित्र में है ।

जिसके जीबन में ये सब कुछ है वही मनुष्य इस दुनिया का सबसे सुंदर इंसान कहलाता है और जमाना भी उसी का दीवाना रहता है..

राजेंद्र गंतायत,
विषम कटक, रायगड़ा, ओडिशा 


If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.