Tag Archives: Durga mata

मां दुर्गा

मां, दुर्गा, durga, maa
मां दुर्गा
 दुर्गा मां, माता के रूप में अग्रणी पूजनीय है । हिंदू प्रथा में उन्हे शक्ति, माता, रक्षक के रूप पूजा जाता है। जहां बुराई ज्यादा हो वहां सत्य को पुनः स्तपित केलिए माता प्रकट होते हैं । 
एक समय ऐसा आया महिषासुर अपनी तपस्या से ब्रह्मा जी से अमर होने का वरदान मांगा । मगर ब्रह्मा जी कहे, सबको एक ना एक दिन मरना होगा । तब महिषासुर एक वरदान मांगा की मुझे केबल एक महिला ही मुझे मार सकती है। क्यों की महिला को बह शक्ति हीन और कमजोर समझता था । तथा किसी देवता उसे नहीं मार सकता । 
वरदान पाते ही महिषासुर देवलोक को कब्जे में ले लिया । महिषासुर का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया था। देवता गण समस्या को हल करने तथा महिषासुर को मारने केलिए सारे देव देवताओं ने अपनी दिव्य अंश प्रदान करके दुर्गा माता को बनाए एवं महिषासुर का मारा गया।  
यह था माता के बारे में पवित्र किंबदंती । 
यह तथ्य आपको अच्छा लगा हो तो आगे शेयर करें ।
If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.