क्या आप अपने दैनिक जीवन को लेकर खुश हो ??
मेरा सवाल में आप हां या ना में जवाब देंगे ।
सच क्या है हम सबको पता है, सच तो यह है मनुष्य जीवन में लालसा कभी खत्म नहीं होता है ।
में यह भी बोलूंगा कुछ लोग अपने जीवन को लेकर बहुत खुस हैं । उन लोगों ने अपने जीवन जीने का तरीका ढूंढ लिए है। अगर आप भी हो तो में भगवान को यह प्रार्थना करूंगा की आप ऐसे ही हरपल खुस रहें ।
मगर कुछ लोग दुखी ही रहते है । ऐसे लोग भी है जो खुश किस्मत इंसान को देख कर भी दुखी होते हैं । अगर आप खुशहाली जीवन बिता रहे हो तो आपको देखकर कुछ लोग जलते होंगे।
अच्छा बताओ यह सब क्यों होता है ???
इसका एक कारण है “लालसा” ।
यह लालसा/लोभ हमारा एक अंग बन चुका है । अंग के सहित हमारा दैनिक अभ्यास बन चुका है ।
यह लालसा भरी जिंदगी में दूसरे को देखकर खुशी होने की बजाय लोग दुखी होते रहते हैं ।
हरपल चिंता सताता रहता है ।
हम कितना कमाएंगे उसको लेकर चिन्ता । हम कितना खर्च करेंगे यह सबसे बड़ा चिंता जनक है ।
चिंता का कारण “पैसा” ।
क्यूं की हमको अपने भविष्य केलिए कुछ पैसे बचाकर रखना है।
और पैसा बचाकर हम अपने भविष्य के साथ खूसी से जिंदगी जिएंगे ।
मगर खुशी को हम ढूंढने मे अक्षम होते हैं।
क्या आज आप जितना कमाई कर रहे हो या जैसे भी हो क्या आप खुस नहीं रह सकते ???
में बोलूंगा आप खुस रह सकते हो । मगर आप खुशी को महसूस नहीं कर पाते हो ।
कोशिश करो आपके पास जितना धन है और जो भी है उसको लेकर खुशी होने की प्रयास करो क्यूं की खुशी को ढूंढते रहोगे तो सायद कभी मिलेगा यह में नहीं बता सकता ।
मगर आपके पास अभी जितना धन है उसके साथ लेकर आगे बढ़े ।
ईर्षा,लालसा को छोड़ दीजिए ।
में जरुर कहूंगा आपको खुशी का महसूस होगा ।
खुशी का अनुभव जरुर होने लगेगा ।
धन्यवाद….
By. Nilamadhab Bhuyan
If the contents helpful so share to your friends, Thanking You.