![]() |
Our Future |
20-30 साल पहले तब यह पृथ्वी हरा भरा हुआ करता था । कारण यह है की उस समय पेड़ पौधे तथा बाताबरण शुद्ध हुआ करता था ।
क्यों था यह सब?? हम कभी अपने आपको पूछने की कोशिश कियें है । यह सवाल का जवाब किसी के पास हां हो तो किसके पास ना होगा । क्यों की आज की दैनिक जीवन में बहुत बदलाब आया है । हम सब कंप्यूटर युग में आ गए है । सब कुछ यंत्र के ऊपर निर्भर शील है और आगे भी यह शील शिला बढ़ता रहेगा ।
क्यों हम दैनिक जीवन को इतना बदलाब कर दिए और कर रहें हैं ?? कभी इसके बारे में चर्चा किए हैं ?? इसका जवाब भी अलग अलग आयेगा ।
तो कहना का मतलब यह है की, यह सवाल अपने आपको कीजिए और जवाब पाने केलिए कुछ कीजिए जैसे की ।
आज की जेनरेशन में जो बदलाब हो रहा है यह आगे हमारे मुशीबत की क्षण बन सकता है । मसीन, कंप्यूटर और मोबाइल हमारे इतने करीब हो गए हैं की अपने आस पास बाताबरण के बारें में हम सोचना भूल गए हैं । आपको याद भी होगा 20-30 साल पहले हर जगह हरा भरा इसलिए था क्यों की प्रकृति की वरदान भरपूर था मगर आज बह सब लुप्त होने की कगार में है । इसका दोष सीधे हमारे ऊपर आता है ।
यह सवाल आपके मन में जरुर आया होगा । जवाब यह है की ?? आप जो भी कर रहे हो या करने वाले हो अपनी स्वार्थ केलिए कर रहे हो , मेरा मतलब यह है की अपनी बुढ़ापे तथा अपनी बाल बच्चे की भविष्य केलिए कर रहे हो । पैसा,गाड़ी और घर तो बना दोगे मगर भाविष्य केलिए बाताबरण को गबा बैठोगे । सायद मेरे इश बात से आप सहमत होंगे ।
यह बात सच है की हमारे भविष्य अंधकार ना हो यह सब प्रयास में हम लगे हुए हैं ।
तो मेरी बात आपको कड़बी लगे तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है क्यों की यह हम सबका प्राथमिकता है की अपने वातावरण को बचाएं और उसके लिए पेड़ काट कर घर या मशीनरी बनाने से अच्छा पेड़ को बचाओ और नए पेड़ की रोपण करो। भले ही भविष्य केलिए पैसे कम संचय हो मगर अपने आस पास पेड़ बहुत सारा लगाने की कोसिस करो । यह पेड़ आपके भविष्य में शुद्ध वातावरण कायम रखने में मदद करेगा तथा आपको स्वस्थ भी रखेगा।
यह मेसेज आपको अच्छा लगा हो तो आगे भेजने की कंजूसी मत करोगे । क्यों की इश मेसेज में सबकी भविष्य जुड़ी हुई है ।
धन्यवाद….
By. Bhuyansblog
If the contents helpful so share to your friends, Thanking You.