Tag Archives: #part-6

Lifestyle Changing Thought in Hindi (Part-6)



LCT-36:
मन मे अगर कुछ आशा जगा है तो उसको उसी समय पूर्ण कीजिये ।
कहने का तार्पर्य
बाद में आप सोचने लगोगे की वहां मुझे वह कार्य कर लेना चाहिए था ।
फिर आपको कभी मौका मिलेगा ये नहीं आप नहीं जानते ।

Lifestyle Changing Thought (Part-1)


LCT-37:
किसी से अगर बर्तालाप करते हो तो ध्यान दीजिए कि बह आपकी बातों पर संतुष्ट हो रहा हो।
क्योंकि 
अछि बात पर लोग आपकी सारी गलतियां माफ कर देते हैं तथा संतुष्ट होते हैं तो खुसी से उपहार भी देने लगते हैं।

Lifestyle Changing Thought (Part-2)


LCT-38:
आपकी स्तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं लेता है तो दुख मत करो ।
अर्थात
बर्तमान स्तिथि में आप खुसी महसूस कर रहे हो !!
तो उतना पर्याप्त है आपकी सुखी जीबन केलिए ।
खुस रहिए, दुःख करना मूर्खतापूर्ण है ।

Lifestyle Changing Thought (Part-3)


LCT-39:
ऐसा समय भी आया होगा किसके जिंदगी में, की उनके माता पिता अपने पुत्र को खाना खिलाकर खुद पानी पी कर गुजारा किये होंगे ।
और आज के दुनिया मे पैसे की मात्रा बढ़ गया है ।
कुछ लोग अपने माता पिता को खाना खिलाने के बजाय खाना फेंकना पसंद करते हैं।
भगवान सुधरने का मौका देंगे या नहीं इस तरह पुत्र या पुत्रि को ???

Lifestyle Changing Thought (Part-4)

LCT-40:
अगर आप किसी से कुछ ज्ञान प्राप्त किये हो, तो बह मार्गदर्शक ब्यक्ति को कभी मत भूलियेगा।
क्योंकि
आगे की सफर में आपको बह मार्गदर्शक के ज्ञान, सफल की और ले जायेगा।
अपने गुरु की सम्मान आपकी आदर्श होना चाहिए ।।

Lifestyle changing thought (Part-5)


Follow me:- 

Nilamadhab Bhuyan (Google & Instagram)

N Bhuyan (Facebook)

Bhuyans Blog (Blogger)

@N Bhuyan2 (Twitter)


Bhuyans Blog