Tag Archives: #what is credit card

क्रेडिट कार्ड क्या है

यह एक ऐसी संस्था है जो ना आपकी है न किसी बैंक से पूर्ण रूप से जुड़ा हुआ है ।

हां आपकी जरूरत के समय आपको पैसा देते हैं । इतना तो सच्चाई हैं ।

मगर इसको यूज करने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी हैं।

आपको यह जकड़ देगा । फ्री होने की मौका नहीं देगा ।

क्रेडिट कार्ड का बकाया रखना मतलब पैसे की सही इस्तेमाल ना करना बराबर है।

अगर यूज नहीं करते होंगे तो उसको बंद करना ही सही माना जाता है ।

क्रेडिट कार्ड तब लेना चाहिए जब आपकी महीने की कमाई 30000 से ज्यादा हो।

क्रेडिट कार्ड पर लोन बेवजह कभी मत लेना।

मेरा सलाह से कभी नहीं लेना चाहिए ।

अगर ज्यादा जरूरत है तो दूसरी बैंक की मदद से लोन लीजिए बह भी अपनी खुद की घर केलिए और पढ़ाई केलिए ।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जितना कम हो उतना आप टेंशन फ्री रहोगे।

दोस्त केलिए कभी भी अपनी क्रेडिट कार्ड की बलिदान मत दे देना ।

EMI ऑप्शन को चुनने से पहले 100 बार सोचे , बेहतर होगा पूरा पेमेंट करें और EMI में बदलाब ना करें। 

क्रेडिट कार्ड की मिनिमम अमाउंट के बदले पूरा अमाउंट डिपोजिट करने की कोशिश करें ।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट को देख कर कभी खुश नहीं होना ।

क्यों की ज्यादा लिमिट ज्यादा खर्चा करने की सोच पैदा करता है ।

अपने खराब समय से बचाब केलिए क्रेडिट कार्ड के ऊपर डिपेंड मत होना ।

समय ऐसे आयेगा यह आपको ले डूबेगा । और कोई साथ नहीं देगा ।

एक छोटी सी क्रेडिट कार्ड केलिए बाकी लोन कंपनी आपकी जरूरत के समय लोन देने केलिए मना कर सकते हैं ।

समय पर अपना पेमेंट करने केलिए सोचे देरी आपकी सबसे खराब समय को जन्म देने लगेगा। 

आपकी कमाई नहीं है, तो कभी भी भूलकर भी क्रेडिट कार्ड मत लेना।

अगर आर्टिकल अच्छा लगा है तो आगे शेयर करना ना भूलें ।

धन्यवाद ।