Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-14)

LCT-77:

अगर किसी से धार लिए हो
तो याद करके बापस करने की कोशिश करें।
क्यों कि आधे से ज्यादा रिस्ते
धार – ऊधार से टूट जाता है ।


LCT-78:
अगर किसी को ज्ञान देना है तो पूरा देने की प्रयाश करें ।
क्या पता वो आधा ज्ञान बाद में आपको आगे की जिंदगी में खतरा बन जाए ।।

Advertisements


LCT-79:

मेरा हालात को समझना और समाधान करना मतलब आप एक ज्ञानी ब्यक्ति हो
हालात को ना समझते हुए गलत ब्यक्ति के सलाह पर फैसला लेना मुर्खता है ।


LCT-80:

“मुझे बदलना चाहिए और काम करने तरीके में सुधार लाना है” । यह शब्द के बारे में आपका खयाल आ रहा है । अर्थात आपकी चिंताधारा आपको उचित मार्ग की और लेके जा रहा है।।


LCT-81:

PUBG खेलने बालों का जोश देखकर
मेंरे दिमाग में खयाल आता है ।
China की तरह हमारा Govt. भी
हर एक नागरिक को 1 साल की Defence ट्रेनिंग
Compulsury कर देना चाहिए ।

Follow my blog and comment me about my thoughts if you are interested for odia poem Click Here to redirect the page.

4 thoughts on “Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-14)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *