LCT-389
अपनी कमियां लोग अपनों को बताते हैं
क्या पता वही अपनों ने असुविधा के समय
आपकी कमियां को दुनिया के सामने खड़ा कर दें ।
सतर्क जरूरी है !!!
LCT-390
ज्ञान देने बाला भी कमाल होते है
ज्ञान देने की आड़ में अपनी फायदा
तो जरूर उठा लेता है ।
LCT-391
जिस जगह अपनी मान सम्मान की बात आता है
वहां पर अपनी मस्तक कभी नहीं झुकाना चाहिए।
LCT-392
जो चलता है अपने दम पर बह किसिकी दान के भरोसे में नहीं रहता और कामयाबी उसकी मुट्ठी में नहीं उसकी दिमाग में रहता है ।
LCT-393
आपकी बात में नहीं आपकी कार्य में दम होनी चाहिए ।
कार्य को महत्व दीजिए बकवास तो आप सुनते ही होंगे ।
Follow My Pages:-
Lifestyle_Changing_Thoughts_In_Hindi_Part_75
Bhuyans Blog
Thanking You, for giving your important time on this web page. By Bhuyans Blog
One thought on “Lifestyle Changing Thoughts In Hindi Part-75”