आप स्पेशल हो |
आपके मन यह सवाल तो जरूर उठता होगा की में कैसे स्पेशल हूं ??
उठना भी चाहिए। क्यों की सवाल ही आपको बुद्धिमान और शक्तिमान बनाएगा ।
जबतक आप खुद को सवाल नहीं करोगे तो जवाब कैसे पाओगे ।
खुद को क्या सबाल करना है की में कैसे स्पेशल हूं??
आप स्पेशल बहुत से तरीके से हो सकते है ।
चुनाब करना आपका कार्य है।
जैसे
1. आपके पास कुछ ऐसा है जो आप दूसरे से बेहतर कर सकते हो ?
2. आपके पास ऐसा क्या है जो उस चीज में आप माहिर हो ?
3. आपके अंदर कौनसी गुण है जो उस गुण केलिए लोग आपको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ?
आपके लिए यह केबल कुछ ही प्रश्न रखता हूं ।
बाकी आपके बारें में आप खुद सवाल करके जवाब ढूंढे की आप किस कारण से स्पेशल हो।
जब तक आप खुद को सवाल नहीं करोगे तब तक आप सफल नहीं हो पाओगे ।
अगर सवाल नहीं करोगे तो आप वैसे ही रह जाओगे और आपके पड़ोसी आपसे आगे बढ़ जायेगा ।
सोचो…
सोचो…
अभी से इसी वक्त से सवाल,
जवाब करना आरंभ करदो ।
अपने आपको काबिल बनाओ यह मेरा संदेश था ।
If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.
Nice