LCT-82:
“तुम्हारा काम केबल घर की साफ सफाई करना और खाना बनाना” ये कौनसी बड़ी काम है ।
कुछ श्रीमान जी अपनी पत्नी को यह बात बोलते होंगे ।
जब बह काम को खुद को करना पडे तब पता चलता है की कितना परेशानी है घर में महिलाओं को ।!!!
महिलाओं को नीचा दिखाने की कोसिस मत करें ।।।
LCT-83:
मेरी जरूरत में नहीं आया तो क्या हुआ !!
याद तो रखा है ना मुझे ?
मगर बह दुसरो से अलग है !
जो पैसे की नहीं दोस्ती को महत्व देता है ।
LCT-84:
यह दो शब्द
जिंदगी बदलने में बहुत काम आएगा !!
Trick: F2 (Forget and Forgive)
∆ बिना बजह दोष देने बाले की बात को भूल जाओ(forget) और उसकी बातों को अनदेखा करें और उसको क्षमा(forgive) कर दो ।
*अनुभब करोगे मन को जरूर संतुष्टि होगी।*
LCT-85:
क्या आप इंतज़ार कर रहे हो ?
निःसंदेह आप संयम की परीक्षा में भाग लिए हो।
सयंम का खोना, परीक्षा में असफलता ।
इसलिए इंतज़ार के पश्चात फल प्राप्ति आपकी लक्ष्य होना चाहिए ।
LCT-86:
किसी की खराब स्थिति में मजाक मत करिए
सत्रुता जन्म ले सकता है ।
मुस्कान से उसका हौसला बढ़ाइए
आपके प्रति आदर दो गुना हो सकता है ।।
Follow my blog for daily new contents.