Lifestyle changing thoughts in hindi (Part-9)


LCT-51:

अपनापन दिखाना काफी नहीं है ।
उसको बनाये रखना पड़ता है ।
अर्थात
जो ब्यक्ति आपके जरूरत के समय साथ दिया
उसको आप अपनापन का दर्जा दे सकते हो ।।


LCT-52:
माता जी की प्रसाद मिलना अर्थात
आपको उनकी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
और
माता जी की दर्शन मिलने से
मन मे शांति तथा शरीर में शक्ति जाग उठता है ।
जय माता दी।।।


Advertisements
LCT-53:
जीबन में संघर्ष
आपको सफल दे सकता है ।
परंतु
सफल होने के पश्चात अहंकार को अपना 
लिया तो सफलता का कोई फायदा नहीं ।।


LCT-54:
अहंकार का त्याग अथार्त सूखी जीबन का असली मार्ग है।


LCT-55:
आपकी सरीर में जिश जगह आघात लगा होगा
उशी जगह आपको बार बार चोट लगेगा ।
ध्यान रहे
किश कार्य से आपको हानि पहुंचेगा
दुशमन सदा उशी कार्य कर सकता है,
सतर्क हो कर यात्रा करना आपकी जिम्मेदारी है ।।

lifestyle changing thoughts Part-2



Follow us

Nilamadhab Bhuyan (Google)

N Bhuyan(Facebook)

 Blogger Go to My web

One thought on “Lifestyle changing thoughts in hindi (Part-9)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *