बेकार समय क्या है ? (By. Nilamadhab)


Advertisements

• सुबह सुबह फोन से अपना दिन का शुरुवात करना ।
• दूसरे के बारे में ज्यादा चिंता करना ।
• दूसरे की खूसी के बारे में ज्यादा सोचते रहना।
• दूसरे की जैसे अपनी पहनाब और चाल ढाल बदलते रहना।
• बेकार विषय को लेकर ज्यादा चर्चा करना।
• अपनी प्रेमिका और प्रेमी के बारे में ज्यादा सोचना।
• किसी की मेसेज का इंतजार करना ।
• पढ़ने केलिए सोचते हो मगर पढ़ते नहीं उस वक्त मोबाइल हाथ में होता है ।
• 6 से 7 घंटा सोने की वजह 10 घंटे से ऊपर सो जाते हो, मन में यही चलता है थोड़ा और सो लेता हूं ।
• प्राइम, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार तथा अन्य वेब सीरीज एप्लीकेशन में घंटो समय देना ।
• सोने से पहले ज्यादा सोचना ।
• व्यायाम करने केलिए सोचना मगर सूर्य निकलने तक सोते रहना ।
• हर पल गाना सुनना ।
• हर बातों में किसी की कमी निकालने की सोचना ।
• खुद को महान समझना ।
• में अपनी कला और शिक्षा किसीको नहीं बताऊंगा ।
• देर रात तक चैटिंग करना तथा फेसबुक और इंस्टाग्राम को देखते रहना ।
• जिस टाइम पढ़ने बैठो तो दोस्तों को याद करके उसके साथ घंटो बात करना ।
• यही सोचते रहना अगर में अमीर बन जाऊं तो में यह खरीदूंगा और बह खरीदूंगा ।
• पबजी और फ्री फायर में ज्यादा टाइम देना।
• अपनी प्रेमी और प्रेमिका को कैसे इंप्रेस करूं उसके बारे में ज्यादा सोचना।
• बिना पैसे की यह और बह खरीदने की सोचना।
• मोटिवेशन वीडियो केलिए यूट्यूब में ज्यादा सर्च करना।
• कॉमेडी वीडियो ज्यादा देखना।
• आप तब पढ़ने बैठते हो जब कुछ काम आपको करना होता है ।
इसलिए
व्यायाम, पढ़ाई, कार्य और शयन केलिए एक निश्चित समय तय करें कोई भी समय खराब नहीं जायेगा।
पढ़ने केलिए धन्यवाद….


If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *