ईमानदार कैसे बनें ???

#Bhuyansblog, #ego, #honest
ईमानदार
अपने आपको साकार करने केलिए खुद को बदलना जरूरी है। 
खुद को बदलना है तो पहले दुनिया की रीति नीति को समझना चाहिए। 
रीती नीति को समझने केलिए अपने पूर्वज की बातों पर गौर करना चाहिए ।
पूर्वज की बातों में क्या गौर करें ?
बह कैसे हर समस्या को समालोचित करने में सफल होते थे ??
आपके मन में एक सवाल तो जरूर पैदा हुआ होगा ।
आप यह बोलेंगे की ,
अभी आधुनिक स्थिति में उनकी बातें सुनेंगे तो समस्या कभी हल नहीं होगा । 
असल में आप उनकी बातों में सत्यता ढूंढने की कोशिश नहीं किए ? 
बह आपको धैर्य और ईमानदारी कैसे रहना है बह आपको बताएंगे ।
मगर आधुनिक स्थिति में मनुष्य के अंदर धैर्य और ईमानदार बहुत कम दिखाई देता है । 
और
 हम किसकी सुनते नहीं । 
मगर दूसरे को सुना सकते हैं ।
इसलिए धैर्य और ईमानदार बहुत जरूरी है ।
तभी खुद को साकार करने में सहज होगा।  
आपकी परिचय में एक अच्छा नाम जुड़ जायेगा ।
खुद को ईमानदार बनाइए और अपने अनमोल जीवन को साकार बनाएं । 
निलमाधब भुयां के कलम से…

If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.

Facebook Comments

Put your Valuable feedback