Tag Archives: # सोने से पहले क्या करना है

सोने से पहले

# सोने से पहले मोबाइल को पावर सेविंग मोड़ पे रखें ।

# सोने से पहले करीब 1.5 से 2 फिट की दूरी पर रखें ।

# मोबाइल सिर के आस पास मत रखें।

# मोबाइल को छाती में रखकर ना सोएं ।

# अगर जरूरत ना हो फ्लाइट मोड़ में रखें।

# हमेशा आई कंफर्ट मोड़ को अन रखें।

# डार्क मोड़ ऑप्शन में रख कर काम करने की कोशिश करें ।

# ब्लूटूथ की बजाय इयर फोन का इस्तेमाल करें तो बेहतर है ।

# अगर ब्लूटूथ को यूज कर रहे हो तो दोनों कानों में एक साथ लगाकर कम साउंड में रखकर बात करें ।

# अंधेरे रूम में ज्यादा देर तक ना देखें कारण मोबाइल कि सारी रोशनी आपके आंख के ऊपर पड़ रहा है । यह खतरनाक हैं ।