Tag Archives: #bosswife

Boss or Wife Always Right

आपकी बात कभी रहेगी भी नहीं !!

ना कभी आपकी बातों को रखा गया है ना आगे भी रखा जायेगा !!

क्यों की यहां मेरा हुकुम चलता है !!

आप बाहर राजा महाराजा हो मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता ।

मगर घर में बॉस हूं !!

अपनी दिमाग में यह फिट कर लो की में हमेशा सही थी और सही रहूंगी !!

अगर में गलत भी किया तब भी सही !!

अगर में सही करते करते गलत भी हो गई तब भी सही है ।

क्यों की में आपकी पत्नी हूं !!

आपकी अर्धांगिनी हूं !!

और सबसे बड़ी बात इस घर की मालकिन हूं !!

आपके ऑफिस में भले ही अपने बॉस की बात मानते हो मगर घर में अपनी पत्नी की बात माननी पड़ेगी !!

नहीं मानोगे तो, अंजाम बुरा होगा !! भुगतना पड़ेगा, और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है !!

एक दयनीय पति की कहानी है दोस्तो ,

जो ना कुछ बोल पाता है,

ना बोलने दिया जा रहा है यहां,

बाहर तो करप्शन है यहां घर में भी करप्शन शुरू होगया है !!

उसने सोच भी लिया तो चुप रहना ही, मेरे लिए भलाई है।

इसलिए B&W always Right

मतलब बॉस और पत्नी ऑलवेज राइट !!

आशा है आप समझ गए होंगे ।

अगर नहीं समझे हैं तो आप शादी सुदा नहीं हो ।

धन्यवाद,

इस लेख को यहां तक धैर्य का साथ पढ़ने केलिए,

कहीं यह तो नहीं पत्नी की दिया गया कार्य में कुछ भूल चूक तो नहीं हुई है।

जरा संभल के , अपना ध्यान रखें ।

स्वस्थ रहें, स्वस्थ रखें और चुप रहें ।

और कुछ नहीं….