Work ( कार्य )

Bhuyansblog, hardwork,
Work
दुनिया में लोग बहुत सारे कार्य करते हैं मगर हम कभी यही सोचें हैं की हम जो कार्य कर रहें है बह सही कर रहें है ?? 
और हम जो राह पर चल रहें है बह सही राह है ? यह प्रश्न अपने आपको जरूर पूछिए ???
यह एक प्रश्न बनकर कभी कभी हमे बहुत चिंतित करा देता हैं । 
हम कार्य तो करते हैं मगर कार्य की अच्छाई को कम लोग जान पाते है । 
वैसे अच्छाई क्या है ?  
असल में उस कार्य के उपरांत मिलने वाले परिणाम अच्छाई है या बुराई उसको देखा जाता है ।
कार्य करने के उपरांत यह जरूर देखें की आप अपनी कार्य में कितना संतुष्ट है ?? 
अगर आप संतुष्ट नहीं हो तो बह कार्य का परिणाम हमेशा आपकी खराब भविष्य में खराब छबि बनता रहेगा ।
अगर आप संतुष्ट हैं तो आपकी कार्य का परिणाम भी अच्छाई बनकर दुनिया के सामने दिखने लगेगा।
परिणाम के बाद आपको यह भी प्रतीत होगा की दुनिया के साथ साथ मुझे भी बहुत फायदा मिला है ।
इसलिए कार्य करते रहिए और अच्छाई को परिणाम स्वरूप दुनिया को प्रदान कीजिए ।
आपको यह मेसेज अच्छा लगा हो तो जरूर आगे भेजने की कृपा करें ।
धन्यवाद ।

If the contents helpful so share to your friends, Thanking You.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *