Tag Archives: #Life Changing

Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-15)

LCT-82:
“तुम्हारा काम केबल घर की साफ सफाई करना और खाना बनाना” ये कौनसी बड़ी काम है ।
कुछ श्रीमान जी अपनी पत्नी को यह बात बोलते होंगे ।
 जब बह काम को खुद को करना पडे तब पता चलता है की कितना परेशानी है घर में महिलाओं को ।!!!
महिलाओं को नीचा दिखाने की कोसिस मत करें ।।।

LCT-83:
मेरी जरूरत में नहीं आया तो क्या हुआ !!
याद तो रखा है ना मुझे ?
मगर बह दुसरो से अलग है ! 
जो पैसे की नहीं दोस्ती को महत्व देता है ।

LCT-84:
यह दो शब्द 
जिंदगी बदलने में बहुत काम आएगा !!
Trick: F2 (Forget and Forgive)
∆  बिना बजह दोष देने बाले की बात को भूल जाओ(forget) और उसकी बातों को अनदेखा करें और उसको क्षमा(forgive) कर दो ।
*अनुभब करोगे मन को जरूर संतुष्टि होगी।*

LCT-85:
क्या आप इंतज़ार कर रहे हो ? 
निःसंदेह आप संयम की परीक्षा में भाग लिए हो।
सयंम का खोना, परीक्षा में असफलता ।
इसलिए इंतज़ार के पश्चात फल प्राप्ति आपकी लक्ष्य होना चाहिए ।

LCT-86:
किसी की खराब स्थिति में मजाक मत करिए 
सत्रुता जन्म ले सकता है ।
मुस्कान से उसका हौसला बढ़ाइए
आपके प्रति आदर दो गुना हो सकता है ।।

Follow my blog for daily new contents.

Lifestyle Changing Thoughts in Odia (Part-15) ଜୀବନଶୈଳୀ ପରିବର୍ତ୍ତନ ର ବାର୍ତ୍ତା

LCT-82:

” ଘରେ ରୋଷେଇ କରିବା ଆଉ ଘର ସଫା କରିବା ତୁମର କାମ” ଏ କାମ ଟା କୋଉ ବଡ଼ କାମ ଯେ ???
କେତେ ମହାନ ଲୋକ ଅଛନ୍ତି ଯେଉଁମାନେ ନିଜ ସ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କୁ ଏମିତି କଥା କହୁଥିବେ !
ଯେବେ ନିଜେ ସେହି କାମ କରନ୍ତି ନା ଜଣା ପଡି ଯାଏ ଯେ ଘର କାମ କେତେ କଷ୍ଟ ?
ଦୟାକରି ମହିଳା ମାନଙ୍କୁ ହୀନ ମନେ କରନ୍ତୁ ନାହିଁ ।

LCT-83:

ମୋ ଦରକାର ସମୟରେ ଉପସ୍ଥିତ ହେବା ଜରୁରୀ ନୁହେଁ।
 ମୋ ପାଈଁ ସେ ଚିନ୍ତା କରେ ମୋ ପାଈଁ ଯଥେଷ୍ଟ,
 ସେ ସମସ୍ତଙ୍କ ଠାରୁ ଅଲଗା !
 ଯିଏ ପଇସା କୁ ନୁହଁ ବନ୍ଧୁତ୍ୱ କୁ ମହତ୍ଵ ଦେଇଥାଏ ।

LCT-84:

ଦୁଇଟି ଇଂରାଜୀ ଶବ୍ଦ ଜୀବନ ବଦଳାଇ ଦିଏ ।
F2: Forget(ଭୁଲିଯିବା)
Forgive(କ୍ଷମା କରିଦେବା)
ବିନା କାରଣରେ ଆପଣଙ୍କୁ ଦୋଷ ଦେବା ଲୋକ ଙ୍କୁ ଭୂଲି ଯାଆନ୍ତୁ
ଏବଂ ତାର କଥା କୁ ଅଣଦେଖା କରି ତାକୁ କ୍ଷମା କରିଦିଅନ୍ତୁ ।
ପରବର୍ତ୍ତୀ ମୁହୂର୍ତ୍ତରେ ନିଜେ ସନ୍ତୁଷ୍ଟ ଅନୁଭବ କରିବେ ।

LCT-85:
ଆପଣ ଅପେକ୍ଷା କରୁଛନ୍ତି କି?
ନିଃସନ୍ଦେହ ଆପଣଙ୍କ ଧର୍ଯ୍ୟ କୁ ପରୀକ୍ଷା କରାଯାଉଛି।
ଧର୍ଯ୍ୟହରା ହେବା ଅର୍ଥାତ ପରୀକ୍ଷାରେ ଅସଫଳ ।
କାର୍ଯ୍ୟ ଫଳପ୍ରଦ ହେବା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ
ଅପେକ୍ଷା କରିବା ତୁମର ମୁଖ୍ୟ ଲକ୍ଷ୍ୟ ଅଟେ ।

LCT-86:
କାହାର ଖରାପ ସମୟରେ ତା କଥାକୁ ମଜାରେ ଉଡାନ୍ତୁ ନାହିଁ
ଶତ୍ରୁତା ଜନ୍ମ ନେଇ ପାରେ ।
ହସି ପଦେ କଥା କହି ତାର ମନୋବଳ ବଢ଼େଇ ଦିଅ
ଦେଖିବ ତୁମ ପ୍ରତି ତାର ଆଦର ବହୁତ ବଢିଯିବ।।
ଧନ୍ୟବାଦ ।
ଓଡ଼ିଆ କବିତା ପଢ଼ିବା ପାଇଁ ଏଠାରେ Click କରନ୍ତୁ 

Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-14)

LCT-77:

अगर किसी से धार लिए हो
तो याद करके बापस करने की कोशिश करें।
क्यों कि आधे से ज्यादा रिस्ते
धार – ऊधार से टूट जाता है ।


LCT-78:
अगर किसी को ज्ञान देना है तो पूरा देने की प्रयाश करें ।
क्या पता वो आधा ज्ञान बाद में आपको आगे की जिंदगी में खतरा बन जाए ।।


LCT-79:

मेरा हालात को समझना और समाधान करना मतलब आप एक ज्ञानी ब्यक्ति हो
हालात को ना समझते हुए गलत ब्यक्ति के सलाह पर फैसला लेना मुर्खता है ।


LCT-80:

“मुझे बदलना चाहिए और काम करने तरीके में सुधार लाना है” । यह शब्द के बारे में आपका खयाल आ रहा है । अर्थात आपकी चिंताधारा आपको उचित मार्ग की और लेके जा रहा है।।


LCT-81:

PUBG खेलने बालों का जोश देखकर
मेंरे दिमाग में खयाल आता है ।
China की तरह हमारा Govt. भी
हर एक नागरिक को 1 साल की Defence ट्रेनिंग
Compulsury कर देना चाहिए ।

Follow my blog and comment me about my thoughts if you are interested for odia poem Click Here to redirect the page.

Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-13)

# Lifestyle Changing Thoughts Part-13

LCT-71:
खाली पेट सोने बाले
दुनिया में अभी भी कुछ लोग है ।
मगर आशीर्वाद भगवान की !!
दो बक्त की खाना हमारे नसीब में है ।।
बिन मांगे खाना किसीको देकर देखिए,
आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर होगा ।।

LCT-72:
उजाला की मक़सद यह है कि ??
जब आपकी घर मे दिया जले
तो दूसरे की घर मे खुसी का उजाला आएं ।
इस उजाला की पर्ब में दिया बेचने बाले से
दिया खरीद कर उनके घर में रोशनी देने की कृपा करें ।।

LCT-73:
रात का भी अलग महत्त्व है ।
किसीको गहरी नीदं में सुलाता है
तो किसीको रात भर जागने केलिए
मजबूर कर देता है ।
देश के जवान को समर्पित है।।

LCT-74:
जिस प्रकार
तीली का माचिस के ऊपर
सही गर्षण से आग का जन्म होता है ।
उसी प्रकार
जीबन में ज्ञान के साथ परिश्रम
का सही उपयोग से कर्म फल जन्म लेता है ।।
निर्णय आपको करना है ।।

LCT-75:
लोग बोलते हैं सुबह सुबह जिसका चेहरा देखते हैं दिन का नियति उस ब्यक्ति के चरित्र जैसा हो जाता है ।
क्यों ना अपनी चेहरा देखकर दिन का सुभारम्भ करते हैं,
नियति अपने विचार पर चलें और अच्छे की कामना से  हमारा दिन भी अच्छा चलेगा ।।

LCT-76:
कुछ लोग को आपकी जरूरत पड़ने पर आपका नाम और काम को इज़्ज़त करते हैं।
मगर
कुछ दिन या महीने के पश्च्यात
छोटी से मदद केलिए उनको गुज़ारिश करो!!
देखोगे पहचानते हुए भी मुहं फेर लेंगे ।
यह भी जबाब मिल सकता है “यह मेरे द्वारा संभब नहीं है”
इसलिए अगली बार सोच समझ के मदद करियेगा ।।

Follow my Blog.
Thanks

Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-12)





LCT-66:
किसीको खुसी करने केलिए
कुछ कहना पड़े तो पहले करना चाहिए ।
अर्थात
अगर कोई झूठी तारीफ से बहुत खुश होता है
तो आप जरूर कीजिये क्योंकि इसमें कोई पाप नहीं है ।



LCT-67:
” मेरा मन जो कहे में बही करूँगा ”
बात तब पैदा होता है जब अहंकार को अपना लेते हैं ।
मगर सलाह देने वाला व्यक्ति आपकी भलाई केलिए बोलता हो ।
जरा सोचिए???



LCT-68:
ऐसा समय था साधारण जल
की स्नान से दिन का प्रारंभ होता था ।
परंतु
बर्तमान ठंड की मात्रा धीरे धीरे बढ़ रही है
जल की तापमान की बजह से
तबीयत खराब होने का डर है ।
सचेत  रहें ।।।


LCT-69:
कभी कभी आपके सारे मार्ग बंद हो जाते है । गलत कदम से पेहले सयंम तथा शांत मन से बह ब्यक्ति से सलाह लीजिये जिन्हें मार्ग का सरल उपाय पता हो । इस परीक्षा में खुद की काबिलियत का पता चलता है ।।




LCT-70:
भगवान का दिया हुआ आज का यह दिन को
खुसी से उपभोग कीजिये ।
क्योंकि
अस्पताल की बेड में पड़ा ब्यक्ति को एक दिन बिताना बहुत कष्टदायक है ।।
खुसी में सुख का तलाश कीजिये और यह सबको बांटने की कोशिस करें ।


Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-11)




LCT-61:
किसीके बारे में बेकार चिंता अर्थात अपनी समय का बरबाद करना बराबर है  ।
सुप्रभात
अपने लिए और परिवार केलिए सोचना अर्थात समय का सही उपयोग माना जाता है ।।

 


LCT-62:
जहां पे प्रतिदिन बरशात होता है
वहां बारिश का हालचाल नहीं पूछा जाता।
अर्थात
कोई कार्य को किसी ब्यक्ति के द्वारा प्रतिदिन किया जाता हैं तो
उशी कार्य के बारे में पूछताछ करना मुर्खता है ।।


LCT-63:
समय रहते हुए सही कार्य को चयन करना जरूरी है।
अर्थात
अगर समय को ब्यतीत कर दोगे तो आगे आपका हात खाली रहेगा । बर्तमान समय का कदर करें ।।


LCT-64:
कुछ ब्यक्ति निम्न स्थर से ऊपर जाने के बाद
अपनी परिचय को भूल जाते है।
तथा
इज़्ज़त और धन आपकी परिचय का मूल्य है,
इसके उपरांत सब शून्य है ।।


LCT-65:
दान करना महापुण्य है ।
जब दान ग्रहण कर्ता लोभमुक्त हो।।
सुप्रभात
याद रहे अपनी ऐसे द्रब्य को दान करें
जो आगे दुरुपयोग युक्त ना हो ।।


Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-10)




LCT-56:
कुछ लोग अपना अपना कहकर
सब कुछ हासिल करना चाहते हैं।
मगर हासिल करते करते उम्र निकल जाता है
जो कुछ हासिल किए थे
दूसरे के नाम पे छोड़ना पड़ता है ।।



LCT-57:
आपकी काबिलियत को दूसरे द्वारा तारीफ
मिलना मतलब  उसी कार्य मे आप सफल हुए हो।
और
अपनी काबिलयत को दिखाबा करना मूर्खता केहलाता है ।



LCT-58:
गलती होने के पश्चात
प्रथम कर्तब्य यह है कि गलती को कैसे सुधारा जाए, ना कि गलती करने वाले को दंड दीया जाय ।



LCT-59:
अपनों से दूरी बनाने की कोशिश में हार जाओगे ।
जब बो  दुनिया छोड़ जाएगा उसकी हार महसूस करोगे।।



LCT-60:
गम को कुछ समय केलिए भुला देता है।
मन हल्का तथा शरीर को पीड़ा मुक्त करता है ।।
अर्थात
यह महसूस कुछ समय केलिए है।
उसके पश्च्यात आपको गलत एहसास होता है । इसीलिए मदिरा पान का त्याग खुसी का उचित मार्ग है ।।




Lifestyle changing thoughts in hindi (Part-9)


LCT-51:

अपनापन दिखाना काफी नहीं है ।
उसको बनाये रखना पड़ता है ।
अर्थात
जो ब्यक्ति आपके जरूरत के समय साथ दिया
उसको आप अपनापन का दर्जा दे सकते हो ।।


LCT-52:
माता जी की प्रसाद मिलना अर्थात
आपको उनकी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
और
माता जी की दर्शन मिलने से
मन मे शांति तथा शरीर में शक्ति जाग उठता है ।
जय माता दी।।।


LCT-53:
जीबन में संघर्ष
आपको सफल दे सकता है ।
परंतु
सफल होने के पश्चात अहंकार को अपना 
लिया तो सफलता का कोई फायदा नहीं ।।


LCT-54:
अहंकार का त्याग अथार्त सूखी जीबन का असली मार्ग है।


LCT-55:
आपकी सरीर में जिश जगह आघात लगा होगा
उशी जगह आपको बार बार चोट लगेगा ।
ध्यान रहे
किश कार्य से आपको हानि पहुंचेगा
दुशमन सदा उशी कार्य कर सकता है,
सतर्क हो कर यात्रा करना आपकी जिम्मेदारी है ।।

lifestyle changing thoughts Part-2



Follow us

Nilamadhab Bhuyan (Google)

N Bhuyan(Facebook)

 Blogger Go to My web

Lifestyle changing thoughts in hindi (Part-8)


LCT-46:

आप क्या सुनकर खुस होते हैं ।
बह आपके ऊपर निर्भर करता है ।
अर्थात
जब आपको कोई सम्मान देता है ।
बह है असली खुसी ।।
यह तब सफल है जब आप किसीको 
दिल से सम्मान दिए होंगे ।







LCT-47:
यह सत्य को आप बदल नहीं सकते
और जानकार भी आप हैरान होंगे।।
बह है
जब शरीर मिट्टी का रूप लेगा तब 
बह मिट्टी को गंद होना पडेगा।
कब तक गंद की बजह से मुहं टेड़ा करते रहोगे
स्वच्छ रहने और रखने की प्रयास जारी रखो।।




LCT-48:
कुछ ब्यक्ति की आदत है की
समय से पहले निकलेंगे नहीं 
और समय पर पहुंचेंगे नहीं ।
असल में
वह ब्यक्ति अपने आप को धोखा दे रहा है। 
खुद की सोच से बह चालाक है 
परंतु सबसे ज्यादा गाली बही खाता है ।
आपके आसपास भी कुछ लोग जरूर होंगे ।




LCT-49:
कुछ ब्यक्ति की आदत है दूसरे का कार्य हो या
ना हो परंतु मेरा कार्य पहले होना चाहिए ।।
हाँ
याद रहे खुद का मूल्यबान समय को मत गबाइये
क्या पता बाद में पश्चात्ताप करने पड़े ।
दूर रहे ऐसे ब्यक्ति से ।।




LCT-50:
मेरी इच्छा के मुताबिक अगर सारे कार्य हो जाते 
तो में समय को नहीं देखता ।।
अर्थात
अपनी इच्छा को पूरी करने केलिए समय को 
देखकर कार्य करना अनिवार्य है ।
आपकी अगली इच्छा क्या है ??? 




✓  Follow my Blog

✓  Subscribe your email ID


Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-7)



LCT-41:
कौन क्या सोचता है उसका परबाह मत करो और करो ही मत !!
क्योंकि
आप जो करते हो सही तरीके से करते हो क्योंकि आप अपनी दिल की सुनते हो। 
यही आपकी अच्छा स्वभाब है ।।

LCT-42:
आपके आस पास के लोग अच्छे हैं या नहीं।
तब आप सुनिश्चित कर सकते हो 
जब आप किसी समस्या में होंगे ।
अर्थात
आपकी सतर्क रहना !! आने बाले 
समस्या झेलने की शक्ति है ।
आशा है उश शक्ति का सही उपयोग करते होंगे ।

LCT-43:
कौन कहता है लोग दुःख भूल जाते है ,
अपनो के साथ रहने के बाद । गलत सुने हैं आप!!  
कहने के मतलब
जब अपने लोग ही दूर में रहना चाहते हैं तो सुख क्या ??
दूरी को नज़दीकी बनाओ यारोँ ।


LCT-44:
कील को शक्त प्रहार देने से पूर्ब अपने
हात को सही तरीके से पकड़ना आपके जिम्मेदारी है।
क्योंकि
कोई भी जोखिम कार्य से पूर्ब 
खुद को सही तरीके से स्थापित करना आपकी जिम्मेदारी है । नहीं तो कष्ठ और बिपत्ति कभी भी जन्म ले सकता है ।


LCT-45:
धान की नसीब में लिखा रहता है कि
बह फिर से पौधा बनेगा या खाने का चावल !!
अर्थात
उसी तरह ब्यक्ति का कार्य कहता है 
बह अछि रास्ते को चुनेगा या बुराई को !!
चयन आपका है !!!




Follow me:- 

Nilamadhab Bhuyan (Google & Instagram)

N Bhuyan (Facebook)

Bhuyans Blog (Blogger)

@N Bhuyan2 (Twitter)


Bhuyans Blog

Lifestyle Changing Thought in Hindi (Part-6)



LCT-36:
मन मे अगर कुछ आशा जगा है तो उसको उसी समय पूर्ण कीजिये ।
कहने का तार्पर्य
बाद में आप सोचने लगोगे की वहां मुझे वह कार्य कर लेना चाहिए था ।
फिर आपको कभी मौका मिलेगा ये नहीं आप नहीं जानते ।

Lifestyle Changing Thought (Part-1)


LCT-37:
किसी से अगर बर्तालाप करते हो तो ध्यान दीजिए कि बह आपकी बातों पर संतुष्ट हो रहा हो।
क्योंकि 
अछि बात पर लोग आपकी सारी गलतियां माफ कर देते हैं तथा संतुष्ट होते हैं तो खुसी से उपहार भी देने लगते हैं।

Lifestyle Changing Thought (Part-2)


LCT-38:
आपकी स्तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं लेता है तो दुख मत करो ।
अर्थात
बर्तमान स्तिथि में आप खुसी महसूस कर रहे हो !!
तो उतना पर्याप्त है आपकी सुखी जीबन केलिए ।
खुस रहिए, दुःख करना मूर्खतापूर्ण है ।

Lifestyle Changing Thought (Part-3)


LCT-39:
ऐसा समय भी आया होगा किसके जिंदगी में, की उनके माता पिता अपने पुत्र को खाना खिलाकर खुद पानी पी कर गुजारा किये होंगे ।
और आज के दुनिया मे पैसे की मात्रा बढ़ गया है ।
कुछ लोग अपने माता पिता को खाना खिलाने के बजाय खाना फेंकना पसंद करते हैं।
भगवान सुधरने का मौका देंगे या नहीं इस तरह पुत्र या पुत्रि को ???

Lifestyle Changing Thought (Part-4)

LCT-40:
अगर आप किसी से कुछ ज्ञान प्राप्त किये हो, तो बह मार्गदर्शक ब्यक्ति को कभी मत भूलियेगा।
क्योंकि
आगे की सफर में आपको बह मार्गदर्शक के ज्ञान, सफल की और ले जायेगा।
अपने गुरु की सम्मान आपकी आदर्श होना चाहिए ।।

Lifestyle changing thought (Part-5)


Follow me:- 

Nilamadhab Bhuyan (Google & Instagram)

N Bhuyan (Facebook)

Bhuyans Blog (Blogger)

@N Bhuyan2 (Twitter)


Bhuyans Blog

Lifestyle Changing thought in hindi (Part-5)



LCT-31:
ब्यक्ति को शांत देखकर कुछ लोग
उनको साधारण समझते हैं ।
यह चिंताधारा उनकी  गलत है !!
क्योंकि

शांत ब्यक्ति के कदम और कलम से दूर रहें ।
अर्थार्त
जब बिजली गिरती है!
तो बह किसीको लपेट में लेता ही है । 
सतर्क रहना आपकी कर्तब्य है ।
LCT-32:
अनजान ब्यक्ति मुख से मीठी बात हो रहा है तो सतर्क रहें ।
क्योंकि बह आपसे कुछ इच्छा प्राप्ति की आशा रख रहा है।

अर्थार्त

प्रत्येक ब्याकि गलत नहीं है परंतु परखना आपकी कार्य है ।
Lifestyle Changing Thought (Part-2)

LCT-33:
ब्यक्ति की चाहत भगवान पूरा नहीं करते
भगवान सिर्फ आपको मदद करते हैं।
अर्थार्त
अपनी अच्छा कार्य तथा दूसरे की दुआ को भगवान जल्दी सुनते हैं ।
मगर कर्म आपको करना पड़ेगा और दूसरे केलिए कभी कभी दुआ करते रहिए ।

LCT-34:
दूसरे की कार्य को देखकर
दुखी होने बाले जान लो
वो अपनी अच्छे समय को
बर्बाद कर रहै है ।
क्योंकी
जलने से दुर्गंध ही नसीब होता है
सुगंध से तो खुसी मिलती है  ।
LCT-35:
आप अगर सोचते हैं कि में
सही कर रहा हूँ ।
तो आप बिल्कुल सही कर रहे होंगे।
मगर
पहले जाांच कर लेना जरूरी है ।
क्योंकि ठगने बाले बहुत है दुनिया में
सतर्क और चौकन्ना रहना आपकी जिम्मेदारी है ।


Follow me:- 

Nilamadhab Bhuyan (Google & Instagram)

N Bhuyan (Facebook)

Bhuyans Blog (Blogger)

@N Bhuyan2 (Twitter)



Bhuyans Blog

Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-4)

LCT-26:
काश में उसकी तरह होता अच्छा मार्क लाता ?
बिना मेहनत करके बह अच्छा नंबर लाता है ।
कुछ याद आया स्कूल या कॉलेज की ?

रुको बताता हूँ

स्कूल या कॉलेज के समय क्लास में अच्छा पढ़ने बाले
को देखके खयाल आता था ना ? और ये सच है ।
मेरे सारे Viewer पढाई अच्छे थे !
यह यादें मध्य और पीछे बैठने बाले को समर्पित है ।

Lifestyle Changing Thought(Part-1)



LCT-27:
बचपन का कुछ पल हम कभी नहीं भूलते हैं।
हमको अछि तरह पता था गलती किसकी थी !!
चेहरा गुस्सा से लाल भी हो जाता था ।

ऐसा क्यों होता था ??

बचपन में जरूर पिटाई खाये होंगे!
बह तो एक सामान्य दंड था और कुछ देर पश्च्यात हम भूल जाते थे ।
आज की दुनिया हमें तनाब एबं मानसिक दंड दे रहा हैं ।
 उसको कैसे भूलें ।
सच बताओ बचपन बहुत अच्छा था ना ?

Lifestyle Changing Thought (Part-2)

LCT-28:
समस्या का कोई समय नहीं
किसी भी बक्त आपके दरवाज़े पे आ सकता है
आपको सतर्क रहना है!!!

अर्थार्त

समस्या को कैसे सुलझा सकते हो, सोचो?
नहीं तो मार्गदर्शक ब्यक्ति के तरीका अपनाओ
समस्या अगर हल नहीं हुआ तो समस्या झेलने की
तरीका तो मिल जाएगा ।

Lifestyle Changing Thought (Part-3)

LCT-29:
समस्या दिखे तो समाधान करने की कोशिस जारी रखना।
कभी सरल में हो सकता है तो कभी देरी से होगा !
समय आपकी समस्या का हल निकाल सकता है ।

बताओ कैसे ??

कभी दूसरे की जान बचाने की जरूरत पड़े तो पहले उनको मदद करें ।
क्या पता उनकी मदद से भगवान आपकी समस्या को हल कर दें।

Sad Moments

LCT-30:
मोती की इकट्ठा करने से
आपकी कार्य पूरा नहीं हुआ ।
मोती को लेकर उसको हार बनाना
आपका मुख्य लक्ष है ।

अर्थार्त

बिद्या अर्जन करके प्रमाण पत्र को
सजाकर रखने से कोई फायदा नहीं ।
उसी प्रमाण पत्र का सही उपयोग में
अच्छे कार्य की प्राप्ति करना आपकी लक्ष्य होना चाहिए।

Dangerous Night


Follow me:- 
Nilamadhab Bhuyan (Google & Instagram)
N Bhuyan (Facebook)
Bhuyans Blog (Blogger)
@N Bhuyan2 (Twitter)


Bhuyans Blog

Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-03

Lifestyle_Changing_Thoughts_in_Hindi_Part_03   

Lifestyle_Changing_Thoughts_in_Hindi_Part_03Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-03         



LCT-21:
मोबाइल की आंतरिक स्तिति को सुधारने तथा सही रखने  केलिए हम Antivirus और अन्य स्रोत से Cached files को साफ करते हैं।

अर्थार्त

शरीर की गंदगी को भी समय समय पर पूरी तरह साफ करना चाहिए। आप निम्बू पानी गरम करके पियो या उपबास में ज्यादा पानी का सेवन करके करो । बजह यह है कि अभी से करेंगे तो बृद्ध काल मे दबाई का जरूरत ही ना पड़े।

<div dir="ltr LCT part-2

LCT-22:
धन का सही उपयोग करिये, दुरुपयोग करते हो तो साबधान !!! धन से खुसी को खरीद सकते हो और दुख को दूर कर सकते हो ।

अर्थार्त

धन बाली खुसी कुछ समय केलिए और जब जरूरत होगा तब दुरुपयोग ब्यय धन का एहसास होगा  ।
मोह, माया और मदिरा पान में ब्यर्थ धन ब्यय मत कीजिए आने बाला समय आपको बहुत दुख देगा ।


LCT-23:

बुरे बक्त पे अपना दुख सोच समझ कर उस ब्यक्ति को बताईये जो आपको सलाह के साथ सहायता भी कर सके ।

अर्थार्त

ऐसे ब्यक्ति को ना बताए जो उश बक्त की फायदा उठाकर आपकी मजाक उड़ाए । दर्द कि आंसू की कीमत चोट लगने बालो को पता होता है ।
आप भी कभी एहसास किये होंगे , क्यों की हर सरीफ ब्यक्ति के जिंदगी मे ये होता रहता है ।

LCT-24:
मंद बुद्धि ब्यक्ति बहुत चालक होते हैं ।
बह अपना कार्य समय से पहले कर लेता है और बुद्धिमान ब्यक्ति शांत रहता है ।

अर्थार्त

बुद्धिमान ब्यक्ति सबको ज्ञान देते है और
ज्ञान आहरण करने वाला ब्यक्ति बुद्धिमान ब्यक्ति की कार्य को और आसान कर देते है । इशलिये बुद्धिमान बनो तेज दिमाग लेकर मंदबुद्धि मत बनो ।

Dangerous Night

LCT-25:
हताश हो जाना अपने मे एक कमी है।
आप सही राह पर चल रहे हैं इशलिये तो लोग आपके ऊपर जलते हैं ।


अर्थार्त

जलने बाले को नजरअंदाज किजिये ।
आप चलते रहिए क्योंकि आपकी राह को अनुसरण करके बहुत लोग सफल हो रहे हैं ।

Follow my blog and visit daily for new content.


Pages:-

Part-02<<<<>>>>>Part-04

Thanks…….