Bhuyans Blog
Tag Archives: #life sucess thought
Lifestyle Changing Thought in Hindi (Part-6)
मन मे अगर कुछ आशा जगा है तो उसको उसी समय पूर्ण कीजिये ।
कहने का तार्पर्य
बाद में आप सोचने लगोगे की वहां मुझे वह कार्य कर लेना चाहिए था ।
फिर आपको कभी मौका मिलेगा ये नहीं आप नहीं जानते ।
Lifestyle Changing Thought (Part-1)
LCT-37:
किसी से अगर बर्तालाप करते हो तो ध्यान दीजिए कि बह आपकी बातों पर संतुष्ट हो रहा हो।
क्योंकि
अछि बात पर लोग आपकी सारी गलतियां माफ कर देते हैं तथा संतुष्ट होते हैं तो खुसी से उपहार भी देने लगते हैं।
Lifestyle Changing Thought (Part-2)
LCT-38:
आपकी स्तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं लेता है तो दुख मत करो ।
अर्थात
बर्तमान स्तिथि में आप खुसी महसूस कर रहे हो !!
तो उतना पर्याप्त है आपकी सुखी जीबन केलिए ।
खुस रहिए, दुःख करना मूर्खतापूर्ण है ।
Lifestyle Changing Thought (Part-3)
LCT-39:
ऐसा समय भी आया होगा किसके जिंदगी में, की उनके माता पिता अपने पुत्र को खाना खिलाकर खुद पानी पी कर गुजारा किये होंगे ।
और आज के दुनिया मे पैसे की मात्रा बढ़ गया है ।
कुछ लोग अपने माता पिता को खाना खिलाने के बजाय खाना फेंकना पसंद करते हैं।
भगवान सुधरने का मौका देंगे या नहीं इस तरह पुत्र या पुत्रि को ???
Lifestyle Changing Thought (Part-4)
LCT-40:
अगर आप किसी से कुछ ज्ञान प्राप्त किये हो, तो बह मार्गदर्शक ब्यक्ति को कभी मत भूलियेगा।
क्योंकि
आगे की सफर में आपको बह मार्गदर्शक के ज्ञान, सफल की और ले जायेगा।
अपने गुरु की सम्मान आपकी आदर्श होना चाहिए ।।
Lifestyle changing thought (Part-5)
Bhuyans Blog
Lifestyle Changing thought in hindi (Part-5)
LCT-31:
ब्यक्ति को शांत देखकर कुछ लोग
उनको साधारण समझते हैं ।
यह चिंताधारा उनकी गलत है !!
क्योंकि
अनजान ब्यक्ति मुख से मीठी बात हो रहा है तो सतर्क रहें ।
क्योंकि बह आपसे कुछ इच्छा प्राप्ति की आशा रख रहा है।
अर्थार्त
प्रत्येक ब्याकि गलत नहीं है परंतु परखना आपकी कार्य है ।
LCT-33:
ब्यक्ति की चाहत भगवान पूरा नहीं करते
भगवान सिर्फ आपको मदद करते हैं।
अर्थार्त
अपनी अच्छा कार्य तथा दूसरे की दुआ को भगवान जल्दी सुनते हैं ।
मगर कर्म आपको करना पड़ेगा और दूसरे केलिए कभी कभी दुआ करते रहिए ।
दूसरे की कार्य को देखकर
दुखी होने बाले जान लो
वो अपनी अच्छे समय को
बर्बाद कर रहै है ।
क्योंकी
जलने से दुर्गंध ही नसीब होता है
सुगंध से तो खुसी मिलती है ।
आप अगर सोचते हैं कि में
सही कर रहा हूँ ।
तो आप बिल्कुल सही कर रहे होंगे।
मगर
पहले जाांच कर लेना जरूरी है ।
सतर्क और चौकन्ना रहना आपकी जिम्मेदारी है ।
Bhuyans Blog
Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-4)

LCT-26:
काश में उसकी तरह होता अच्छा मार्क लाता ?
बिना मेहनत करके बह अच्छा नंबर लाता है ।
कुछ याद आया स्कूल या कॉलेज की ?
रुको बताता हूँ
स्कूल या कॉलेज के समय क्लास में अच्छा पढ़ने बाले
को देखके खयाल आता था ना ? और ये सच है ।
मेरे सारे Viewer पढाई अच्छे थे !
यह यादें मध्य और पीछे बैठने बाले को समर्पित है ।
Lifestyle Changing Thought(Part-1)
LCT-27:
बचपन का कुछ पल हम कभी नहीं भूलते हैं।
हमको अछि तरह पता था गलती किसकी थी !!
चेहरा गुस्सा से लाल भी हो जाता था ।
ऐसा क्यों होता था ??
बचपन में जरूर पिटाई खाये होंगे!
बह तो एक सामान्य दंड था और कुछ देर पश्च्यात हम भूल जाते थे ।
आज की दुनिया हमें तनाब एबं मानसिक दंड दे रहा हैं ।
उसको कैसे भूलें ।
सच बताओ बचपन बहुत अच्छा था ना ?
Lifestyle Changing Thought (Part-2)
LCT-28:
समस्या का कोई समय नहीं
किसी भी बक्त आपके दरवाज़े पे आ सकता है
आपको सतर्क रहना है!!!
अर्थार्त
समस्या को कैसे सुलझा सकते हो, सोचो?
नहीं तो मार्गदर्शक ब्यक्ति के तरीका अपनाओ
समस्या अगर हल नहीं हुआ तो समस्या झेलने की
तरीका तो मिल जाएगा ।
Lifestyle Changing Thought (Part-3)
LCT-29:
समस्या दिखे तो समाधान करने की कोशिस जारी रखना।
कभी सरल में हो सकता है तो कभी देरी से होगा !
समय आपकी समस्या का हल निकाल सकता है ।
बताओ कैसे ??
कभी दूसरे की जान बचाने की जरूरत पड़े तो पहले उनको मदद करें ।
क्या पता उनकी मदद से भगवान आपकी समस्या को हल कर दें।
मोती की इकट्ठा करने से
आपकी कार्य पूरा नहीं हुआ ।
मोती को लेकर उसको हार बनाना
आपका मुख्य लक्ष है ।
अर्थार्त
बिद्या अर्जन करके प्रमाण पत्र को
सजाकर रखने से कोई फायदा नहीं ।
उसी प्रमाण पत्र का सही उपयोग में
अच्छे कार्य की प्राप्ति करना आपकी लक्ष्य होना चाहिए।
Dangerous Night
Bhuyans Blog
Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-03
LCT-21:
मोबाइल की आंतरिक स्तिति को सुधारने तथा सही रखने केलिए हम Antivirus और अन्य स्रोत से Cached files को साफ करते हैं।
<div dir="ltr LCT part-2
धन का सही उपयोग करिये, दुरुपयोग करते हो तो साबधान !!! धन से खुसी को खरीद सकते हो और दुख को दूर कर सकते हो ।
अर्थार्त
धन बाली खुसी कुछ समय केलिए और जब जरूरत होगा तब दुरुपयोग ब्यय धन का एहसास होगा ।
मोह, माया और मदिरा पान में ब्यर्थ धन ब्यय मत कीजिए आने बाला समय आपको बहुत दुख देगा ।
अर्थार्त
ऐसे ब्यक्ति को ना बताए जो उश बक्त की फायदा उठाकर आपकी मजाक उड़ाए । दर्द कि आंसू की कीमत चोट लगने बालो को पता होता है ।
मंद बुद्धि ब्यक्ति बहुत चालक होते हैं ।
बह अपना कार्य समय से पहले कर लेता है और बुद्धिमान ब्यक्ति शांत रहता है ।
अर्थार्त
बुद्धिमान ब्यक्ति सबको ज्ञान देते है और
ज्ञान आहरण करने वाला ब्यक्ति बुद्धिमान ब्यक्ति की कार्य को और आसान कर देते है । इशलिये बुद्धिमान बनो तेज दिमाग लेकर मंदबुद्धि मत बनो ।
LCT-25:
हताश हो जाना अपने मे एक कमी है।
आप सही राह पर चल रहे हैं इशलिये तो लोग आपके ऊपर जलते हैं ।
अर्थार्त
आप चलते रहिए क्योंकि आपकी राह को अनुसरण करके बहुत लोग सफल हो रहे हैं ।
Pages:-
Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-02
Lifestyle_Changing_Thoughts_in_Hindi_Part_02
![]() |
Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-02 |
कब कौनसा मेट्रो आएगा यकीन करना मुश्किल है??
समय देखो, खाली या भीड़ को देखकर सफर करो ।
जीबन में हरवक्त अच्छा समय आएगा ये कोई नहीं बता सकता ।
इशलिये अपनी दिमाग को ज्यादा जोर दे कर तनाब नहीं लेना !!
आने बाले पल जैसा होगा उसी हिसाब से कार्य कीजिये एबं उसका आनंद लीजिये ।
जो भी कार्य होता है उनकी मर्जी से,
कर्म और प्रेम सब उनकी लीला है,
फल और अन्न उनके चरण के प्रसाद है।
ना कि मंदिर में दान और बड़े मात्रा की भोग,
अपनी अहंकार को त्याग कर के मन से पुकारना असली पूजा है ।।
अथार्त
जीबन में कोई भी कार्य का पहला कदम सोच समझ कर बढाइये । दुष्ट चरित्रबान लोगो की बातो को अनदेखा करें और तनाब रहित कार्य करिए फलस्वरूप मन मे संतुष्टि उत्पर्ण होगा ।
अथार्त
हर एक मनुष्य की कोई ना कोई सुभचिंतक होते हैं ।
सुभचिंतक के अलाबा बाकी सब स्वार्थरूपी मनुष्य है ।
सुभचिंतक की सेवा और उनकी ध्यान रखना आपकी प्रथम कर्तब्य होना चाहिए ।
समय के साथ परिबार में सदस्यता की बृद्धि होती है।
तत्पश्चात मन मे लोभ जन्म लेकर “मेरा” शब्द का उत्पर्ति होता है ।
अथार्त
सदस्य पांच हो या दस जब लोभ का त्याग करेंगे तब परिबर्तन आ सकता है । “मेरा” के बदले “हमारा एक अच्छा परिबार” का पुनः निर्मित होगा, और आप एक पबित्र परिबार का सदस्य बन सकते हैं ।।
Pages:-
Part-01<<<<>>>>>>Part-03
Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-01
कुछ लोग का आदत है कि दूसरे द्वारा किया गया कार्य सम्पूर्ण से पहले उस कार्य की कमी को निकालना !!!
उस कार्य का परिणाम तब अच्छा होता है जब कार्य को शांति से करने दिया जाय ।
मेरा असफल होने का कारण में उचित मेहनत नहीं किया था ।
यह नहीं है कि में मेहनत करना छोड़ दूं ।
हर एक ब्यक्ति जरूर असफल हुआ होगा चाहे बह अच्छे Job, Business या Examination केलिए हो ।
लक्ष्य को focus करो back step लिया तो, उचित उम्र के बाद ये पश्च्यात ना हो कि “में उश समय थोड़ा अच्छा मेहनत किया होता तो आज का ये बुरा दिन मेरे साथ ना होता” ।।
LCT-04
अपनी गलति को छुपाने केलिए कुछ लोग, गलती का बोझ दूसरे के ऊपर देना पसंद करते हैं ।
परंतु परिणाम के बाद उनको अपनी गलती का एहसास हो गया तो बह सच्चा ब्यक्ति कहलाता है
इंतजार कीजिये
आकस्मिक समय पर बह आपको जरूर याद करेंगे ।।
सास ससुर की सेवा करोगे तो धन मिलेगा ।
माता पिता की सेवा करोगे तो इज़्ज़त मिलेगा ।।
बिकल्प चुनिए
धन की आशा छोड़ दो सेवा करो क्यों कि ये सेवा कल आपकी उत्तराधिकारी आपको देने बाला है नहीं तो बह आपकी अर्जित धन की लालसा में आपको भूका ना रख दे ।।
LCT-07
दूसरे को अत्यधिक धन की मात्रा दिखाने से पहले अपने मन के अंदर जो काला धन नाम की मोह है उसको दूर करो ।
ऐसे धन की कोई फायदा नहीं जो अपनों की तन को संतुष्टि ना कर पाए ।।
खुद सम्पति अर्जन करके अपनी संपत्ति का मालिक बनो ।
कल ऐसे ना हो कि आपकी सेबा से असंतुष्ट हो कर माता, पिता किसी मंदिर में दान ना कर दें ।।
LCT-09
ऐसा समय आपके नसीब में न आये की
आपके साथ बीते हुए पल और व्हाट्सएप की DP याद दिलाने का काम आये ।
गुस्सा ,जिद्दी और नजरअंदाज मत करे साथ मिल कर जिंदगी को खुसी खुसी बिताने की कोशिस करें ।।
समय का पता नहीं यारों कब आपके साथ होगा और कब नहीं खुसी बांटने और दुख को दूर करना ही जिंदगी की असली बजह रखो ।
कुछ लोग सुबह उठकर लोभ, लालसा और इच्छा के भावना में डूब कर अपना दिन को खराप कर देते हैं ।
खुस नसीब वो लोग होते हैं जो सुबह उठ कर ये सोचते हैं कि , एक अच्छा दिन आया इसको में मन भरके उपभोग करेंगे।।
LCT-13
समय बीत जाएगा खुसी को ढूंढते ढूंढते !!
खुसी तो आप के अंदर है उसको आप बाहर निकालने की कोशिस तो करो ।
अंतिम समय निकट आ रहा है सजाग रहें
और बह समय आपके लिए भारी पड़ सकता है
चौकन्ना रहें ।
मोबाइल की Voice/Data रिचार्ज कभी भी खत्म हो सकता है चेक करते रहिए । नहीं तो दूसरे दिन सुबह सुबह आपको परेशानी हो सकता है ।।
पौधे को तब तक पानी दीजिये जब तक उसको मिट्टी के अंदर पानी का स्रोत ना मिल जाये ।
उसी तरह अपने आने बाली पीढ़ी या उत्तराधिकारी को सक्ष्यम होने तक उसको मार्गदर्शक दिखाइए ।
जब बह सक्ष्यम हो जाएगा तब आप अनुभब करोगे की में एक महान कार्य किया हूँ ।।
Thanks…