Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-03

Lifestyle_Changing_Thoughts_in_Hindi_Part_03   

Lifestyle_Changing_Thoughts_in_Hindi_Part_03Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-03         



LCT-21:
मोबाइल की आंतरिक स्तिति को सुधारने तथा सही रखने  केलिए हम Antivirus और अन्य स्रोत से Cached files को साफ करते हैं।

अर्थार्त

शरीर की गंदगी को भी समय समय पर पूरी तरह साफ करना चाहिए। आप निम्बू पानी गरम करके पियो या उपबास में ज्यादा पानी का सेवन करके करो । बजह यह है कि अभी से करेंगे तो बृद्ध काल मे दबाई का जरूरत ही ना पड़े।

<div dir="ltr LCT part-2

LCT-22:
धन का सही उपयोग करिये, दुरुपयोग करते हो तो साबधान !!! धन से खुसी को खरीद सकते हो और दुख को दूर कर सकते हो ।

अर्थार्त

धन बाली खुसी कुछ समय केलिए और जब जरूरत होगा तब दुरुपयोग ब्यय धन का एहसास होगा  ।
मोह, माया और मदिरा पान में ब्यर्थ धन ब्यय मत कीजिए आने बाला समय आपको बहुत दुख देगा ।


LCT-23:

बुरे बक्त पे अपना दुख सोच समझ कर उस ब्यक्ति को बताईये जो आपको सलाह के साथ सहायता भी कर सके ।

अर्थार्त

ऐसे ब्यक्ति को ना बताए जो उश बक्त की फायदा उठाकर आपकी मजाक उड़ाए । दर्द कि आंसू की कीमत चोट लगने बालो को पता होता है ।
आप भी कभी एहसास किये होंगे , क्यों की हर सरीफ ब्यक्ति के जिंदगी मे ये होता रहता है ।

LCT-24:
मंद बुद्धि ब्यक्ति बहुत चालक होते हैं ।
बह अपना कार्य समय से पहले कर लेता है और बुद्धिमान ब्यक्ति शांत रहता है ।

अर्थार्त

बुद्धिमान ब्यक्ति सबको ज्ञान देते है और
ज्ञान आहरण करने वाला ब्यक्ति बुद्धिमान ब्यक्ति की कार्य को और आसान कर देते है । इशलिये बुद्धिमान बनो तेज दिमाग लेकर मंदबुद्धि मत बनो ।

Dangerous Night

LCT-25:
हताश हो जाना अपने मे एक कमी है।
आप सही राह पर चल रहे हैं इशलिये तो लोग आपके ऊपर जलते हैं ।


अर्थार्त

जलने बाले को नजरअंदाज किजिये ।
आप चलते रहिए क्योंकि आपकी राह को अनुसरण करके बहुत लोग सफल हो रहे हैं ।

Follow my blog and visit daily for new content.


Pages:-

Part-02<<<<>>>>>Part-04

Thanks…….