Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-4)

LCT-26:
काश में उसकी तरह होता अच्छा मार्क लाता ?
बिना मेहनत करके बह अच्छा नंबर लाता है ।
कुछ याद आया स्कूल या कॉलेज की ?

रुको बताता हूँ

स्कूल या कॉलेज के समय क्लास में अच्छा पढ़ने बाले
को देखके खयाल आता था ना ? और ये सच है ।
मेरे सारे Viewer पढाई अच्छे थे !
यह यादें मध्य और पीछे बैठने बाले को समर्पित है ।

Lifestyle Changing Thought(Part-1)



LCT-27:
बचपन का कुछ पल हम कभी नहीं भूलते हैं।
हमको अछि तरह पता था गलती किसकी थी !!
चेहरा गुस्सा से लाल भी हो जाता था ।

ऐसा क्यों होता था ??

बचपन में जरूर पिटाई खाये होंगे!
बह तो एक सामान्य दंड था और कुछ देर पश्च्यात हम भूल जाते थे ।
आज की दुनिया हमें तनाब एबं मानसिक दंड दे रहा हैं ।
 उसको कैसे भूलें ।
सच बताओ बचपन बहुत अच्छा था ना ?

Lifestyle Changing Thought (Part-2)

LCT-28:
समस्या का कोई समय नहीं
किसी भी बक्त आपके दरवाज़े पे आ सकता है
आपको सतर्क रहना है!!!

अर्थार्त

समस्या को कैसे सुलझा सकते हो, सोचो?
नहीं तो मार्गदर्शक ब्यक्ति के तरीका अपनाओ
समस्या अगर हल नहीं हुआ तो समस्या झेलने की
तरीका तो मिल जाएगा ।

Lifestyle Changing Thought (Part-3)

LCT-29:
समस्या दिखे तो समाधान करने की कोशिस जारी रखना।
कभी सरल में हो सकता है तो कभी देरी से होगा !
समय आपकी समस्या का हल निकाल सकता है ।

बताओ कैसे ??

कभी दूसरे की जान बचाने की जरूरत पड़े तो पहले उनको मदद करें ।
क्या पता उनकी मदद से भगवान आपकी समस्या को हल कर दें।

Sad Moments

Advertisements
LCT-30:
मोती की इकट्ठा करने से
आपकी कार्य पूरा नहीं हुआ ।
मोती को लेकर उसको हार बनाना
आपका मुख्य लक्ष है ।

अर्थार्त

बिद्या अर्जन करके प्रमाण पत्र को
सजाकर रखने से कोई फायदा नहीं ।
उसी प्रमाण पत्र का सही उपयोग में
अच्छे कार्य की प्राप्ति करना आपकी लक्ष्य होना चाहिए।

Dangerous Night


Follow me:- 
Nilamadhab Bhuyan (Google & Instagram)
N Bhuyan (Facebook)
Bhuyans Blog (Blogger)
@N Bhuyan2 (Twitter)


Bhuyans Blog

One thought on “Lifestyle Changing Thoughts in hindi (Part-4)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *