Lifestyle changing thoughts in hindi (Part-8)


LCT-46:

आप क्या सुनकर खुस होते हैं ।
बह आपके ऊपर निर्भर करता है ।
अर्थात
जब आपको कोई सम्मान देता है ।
बह है असली खुसी ।।
यह तब सफल है जब आप किसीको 
दिल से सम्मान दिए होंगे ।







LCT-47:
यह सत्य को आप बदल नहीं सकते
और जानकार भी आप हैरान होंगे।।
बह है
जब शरीर मिट्टी का रूप लेगा तब 
बह मिट्टी को गंद होना पडेगा।
कब तक गंद की बजह से मुहं टेड़ा करते रहोगे
स्वच्छ रहने और रखने की प्रयास जारी रखो।।




LCT-48:
कुछ ब्यक्ति की आदत है की
समय से पहले निकलेंगे नहीं 
और समय पर पहुंचेंगे नहीं ।
असल में
वह ब्यक्ति अपने आप को धोखा दे रहा है। 
खुद की सोच से बह चालाक है 
परंतु सबसे ज्यादा गाली बही खाता है ।
आपके आसपास भी कुछ लोग जरूर होंगे ।




LCT-49:
कुछ ब्यक्ति की आदत है दूसरे का कार्य हो या
ना हो परंतु मेरा कार्य पहले होना चाहिए ।।
हाँ
याद रहे खुद का मूल्यबान समय को मत गबाइये
क्या पता बाद में पश्चात्ताप करने पड़े ।
दूर रहे ऐसे ब्यक्ति से ।।




LCT-50:
मेरी इच्छा के मुताबिक अगर सारे कार्य हो जाते 
तो में समय को नहीं देखता ।।
अर्थात
अपनी इच्छा को पूरी करने केलिए समय को 
देखकर कार्य करना अनिवार्य है ।
आपकी अगली इच्छा क्या है ??? 




✓  Follow my Blog

✓  Subscribe your email ID


One thought on “Lifestyle changing thoughts in hindi (Part-8)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *