# Lifestyle Changing Thoughts Part-13
LCT-71:
खाली पेट सोने बाले
दुनिया में अभी भी कुछ लोग है ।
मगर आशीर्वाद भगवान की !!
दो बक्त की खाना हमारे नसीब में है ।।
खाली पेट सोने बाले
दुनिया में अभी भी कुछ लोग है ।
मगर आशीर्वाद भगवान की !!
दो बक्त की खाना हमारे नसीब में है ।।
बिन मांगे खाना किसीको देकर देखिए,
आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर होगा ।।
आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर होगा ।।
LCT-72:
उजाला की मक़सद यह है कि ??
जब आपकी घर मे दिया जले
तो दूसरे की घर मे खुसी का उजाला आएं ।
इस उजाला की पर्ब में दिया बेचने बाले से
दिया खरीद कर उनके घर में रोशनी देने की कृपा करें ।।
उजाला की मक़सद यह है कि ??
जब आपकी घर मे दिया जले
तो दूसरे की घर मे खुसी का उजाला आएं ।
इस उजाला की पर्ब में दिया बेचने बाले से
दिया खरीद कर उनके घर में रोशनी देने की कृपा करें ।।
LCT-73:
रात का भी अलग महत्त्व है ।
किसीको गहरी नीदं में सुलाता है
तो किसीको रात भर जागने केलिए
मजबूर कर देता है ।
रात का भी अलग महत्त्व है ।
किसीको गहरी नीदं में सुलाता है
तो किसीको रात भर जागने केलिए
मजबूर कर देता है ।
देश के जवान को समर्पित है।।
LCT-74:
जिस प्रकार
तीली का माचिस के ऊपर
सही गर्षण से आग का जन्म होता है ।
उसी प्रकार
जीबन में ज्ञान के साथ परिश्रम
का सही उपयोग से कर्म फल जन्म लेता है ।।
जिस प्रकार
तीली का माचिस के ऊपर
सही गर्षण से आग का जन्म होता है ।
उसी प्रकार
जीबन में ज्ञान के साथ परिश्रम
का सही उपयोग से कर्म फल जन्म लेता है ।।
निर्णय आपको करना है ।।
LCT-75:
लोग बोलते हैं सुबह सुबह जिसका चेहरा देखते हैं दिन का नियति उस ब्यक्ति के चरित्र जैसा हो जाता है ।
क्यों ना अपनी चेहरा देखकर दिन का सुभारम्भ करते हैं,
नियति अपने विचार पर चलें और अच्छे की कामना से हमारा दिन भी अच्छा चलेगा ।।
लोग बोलते हैं सुबह सुबह जिसका चेहरा देखते हैं दिन का नियति उस ब्यक्ति के चरित्र जैसा हो जाता है ।
क्यों ना अपनी चेहरा देखकर दिन का सुभारम्भ करते हैं,
नियति अपने विचार पर चलें और अच्छे की कामना से हमारा दिन भी अच्छा चलेगा ।।
LCT-76:
कुछ लोग को आपकी जरूरत पड़ने पर आपका नाम और काम को इज़्ज़त करते हैं।
मगर
कुछ दिन या महीने के पश्च्यात
छोटी से मदद केलिए उनको गुज़ारिश करो!!
देखोगे पहचानते हुए भी मुहं फेर लेंगे ।
यह भी जबाब मिल सकता है “यह मेरे द्वारा संभब नहीं है”
इसलिए अगली बार सोच समझ के मदद करियेगा ।।
Follow my Blog.
Thanks