डस्टबिन

अंग्रेज में डस्टबिन
तो सीधी भाषा में
कचरे का डिब्बा
नाम में ही बदनामी
सहता आया हूं
कई अरसो से
हूं में बद नसीब
केबल गंदगी
में मेरा जीना है
जीवन भर के लिए ।

काश यह जिंदगी
बदल जाती मेरी
नई सोच
स्वच्छ भारत ने मुझे
मेरे अंग को अलग करके
गीला और सुखा
में बदला
मगर लोगों की
नजरे इतनी बुरी है की
फर्क समझ में नहीं आता
कब यह लोग सुधरेंगे ?
ना मुझे उम्मीद है
इन लोगों से !
मुझे पता है
मेरी हैसियत
जब वह नहीं
सुधरेंगे तो
मुझे कहां बदलने देंगे
में जैसा था वैसा ही रहूंगा
क्यों की में हूं
कचरे का डिब्बा
अंग्रेज में बोलते हैं डस्टबिन…

Are you suffering