Facebook friends

आपके अपने फेसबुक आईडी पर कितने फ्रेंड्स के साथ जुड़े हुए हो । कम से कम 500 से अधिक तो और किसीके 1000 ।
मुझे यह बताओ कि इतने सारे फ्रेंड्स होने के बाबजूद भी आपके जरूरत के समय कितने दोस्त आपके साथ खड़े हैं । 

इतने सारे फ्रेंड्स क्यों होते हैं इसका क्या कारण है ??

क्यों की ???
• यह सिर्फ आपकी गतिविधियों को देख सके । समय समय पर जहां जाते हो वहां की रिपोर्ट ले सके।

• आपको आपकी हाल के बारे मैं कितने दोस्त पूछते है ? मेरे हिसाब से एक भी नहीं ।

• ना आपकी समस्या के बारे में आपको पूछने की कोशिश करेंगे ।

• अगर आप अपनी समस्या को बता भी दो , तब भी बह देख कर अनदेखा कर देते हैं ।

Advertisements

• असल में यह एक दिखावा वाले फ्रेंड्स है ।

• आपकी जरूरत के समय आपकी मदद केलिए नहीं आपकी जरूरत के समय हस कर मुंह मोड़ कर चले जाने बाली फ्रेंड्स हैं ।

• कुछ फ्रेंड्स है आपकी मदद केलिए पूछेंगे मगर वो सिर्फ आपकी हालचाल पूछेंगे आपकी असल समस्या जान ने के बाद वहां से ऑफ लाइन हो जायेंगे ।

• और कुछ फ्रेंड्स हैं जो आपकी समस्या को पोस्ट पर देखते ही आपको फोन करेंगे मगर बह सिर्फ मगर की आशु बहाने केलिए एक दो मिनिट की बात करेंगे सिर्फ आपकी दुख को महसूस करने केलिए ना की आपकी मदद केलिए ।

• तो इतने सारे फ्रेंड्स होने का क्या मतलब जो एक भी आपके पास खड़े नहीं होते हैं ।
• दिखावा वाले दोस्त से बेहतर एक अच्छे दोस्त को जीवन में रखे जो आपकी दुख और सुख में बराबर हिस्सेदार होते होंगे ।
• यह एक आर्टिकल है , दुनिया में दोस्त की अहमियत को दर्शाने केलिए यह आर्टिकल था ।
पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *