कुछ लोग का आदत है कि दूसरे द्वारा किया गया कार्य सम्पूर्ण से पहले उस कार्य की कमी को निकालना !!!
उस कार्य का परिणाम तब अच्छा होता है जब कार्य को शांति से करने दिया जाय ।
उन ब्यक्ति को समर्पित है जो अपने कार्य को मन से करते हैं ।।
LCT-02
कुछ लोग आपको आपकी कमी के बारे मे बार बार याद दिलाएंगे परंतु आपको उनकी बातों पर अनदेखा करके कार्य को करते रहना ।
क्यों कि भोकने बाले की औकात नहीं है कि हमारे कार्य में बह बाधा दें।
बह लोग आगे बढ़ते हैं जो हाती जैसे कदम बढ़ा कर कुतों की आवाज़ को दबाना जानते हैं ।।
LCT-03
मेरा असफल होने का कारण में उचित मेहनत नहीं किया था ।
यह नहीं है कि में मेहनत करना छोड़ दूं ।
हर एक ब्यक्ति जरूर असफल हुआ होगा चाहे बह अच्छे Job, Business या Examination केलिए हो ।
लक्ष्य को focus करो back step लिया तो, उचित उम्र के बाद ये पश्च्यात ना हो कि “में उश समय थोड़ा अच्छा मेहनत किया होता तो आज का ये बुरा दिन मेरे साथ ना होता” ।।
LCT-04
अपनी गलति को छुपाने केलिए कुछ लोग, गलती का बोझ दूसरे के ऊपर देना पसंद करते हैं ।
परंतु परिणाम के बाद उनको अपनी गलती का एहसास हो गया तो बह सच्चा ब्यक्ति कहलाता है
अगर नहीं मानता है तो आप जानते हैं उसको कौनसा नाम और क्या गाली आप देते होंगे ????
LCT-05
सुसम्पर्क वहां तक बनाये रखे जहां तक आपकी ब्यबहार से उनको संतुष्टि मिले ।
इंतजार कीजिये
आकस्मिक समय पर बह आपको जरूर याद करेंगे ।।
इंतजार कीजिये
आकस्मिक समय पर बह आपको जरूर याद करेंगे ।।
LCT-06
सास ससुर की सेवा करोगे तो धन मिलेगा ।
माता पिता की सेवा करोगे तो इज़्ज़त मिलेगा ।।
बिकल्प चुनिए
धन की आशा छोड़ दो सेवा करो क्यों कि ये सेवा कल आपकी उत्तराधिकारी आपको देने बाला है नहीं तो बह आपकी अर्जित धन की लालसा में आपको भूका ना रख दे ।।
LCT-07
दूसरे को अत्यधिक धन की मात्रा दिखाने से पहले अपने मन के अंदर जो काला धन नाम की मोह है उसको दूर करो ।
ऐसे धन की कोई फायदा नहीं जो अपनों की तन को संतुष्टि ना कर पाए ।।
LCT-08
माता, पिता की सम्पति पर अपना हिस्सेदारी मत समझो ।
खुद सम्पति अर्जन करके अपनी संपत्ति का मालिक बनो ।
कल ऐसे ना हो कि आपकी सेबा से असंतुष्ट हो कर माता, पिता किसी मंदिर में दान ना कर दें ।।
खुद सम्पति अर्जन करके अपनी संपत्ति का मालिक बनो ।
कल ऐसे ना हो कि आपकी सेबा से असंतुष्ट हो कर माता, पिता किसी मंदिर में दान ना कर दें ।।
LCT-09
ऐसा समय आपके नसीब में न आये की
आपके साथ बीते हुए पल और व्हाट्सएप की DP याद दिलाने का काम आये ।
गुस्सा ,जिद्दी और नजरअंदाज मत करे साथ मिल कर जिंदगी को खुसी खुसी बिताने की कोशिस करें ।।
LCT-10
समय का पता नहीं यारों कब आपके साथ होगा और कब नहीं खुसी बांटने और दुख को दूर करना ही जिंदगी की असली बजह रखो ।
मिट्टी के शरीर की खयाल रखो, गिरने के तुरंत बाद अगर शक्त होगा तो बच जाओगे नहीं तो पल भर में दुनिया Bye Bye बोल देगा ।।
LCT-11
कुछ लोग सुबह उठकर लोभ, लालसा और इच्छा के भावना में डूब कर अपना दिन को खराप कर देते हैं ।
खुस नसीब वो लोग होते हैं जो सुबह उठ कर ये सोचते हैं कि , एक अच्छा दिन आया इसको में मन भरके उपभोग करेंगे।।
LCT-12
संबंध और नदी का किनारा एक जैसा होता है महत्व तब तक दिया जाता है जब तक नदी में पानी और संबंध के पास धन होता है ।
संबंध का साथ देना और पानी को महत्व देने से सही बक्त पर सबन्ध आपके पास खड़ा रहेगा और अंतिम समय पर पानी भी मिलेगा ।।
LCT-13
LCT-13
समय बीत जाएगा खुसी को ढूंढते ढूंढते !!
खुसी तो आप के अंदर है उसको आप बाहर निकालने की कोशिस तो करो ।
बचपन की हसीन पल को याद करो खुसी से चेहरे पर मुस्कान उभर के आएगा ।।
LCT-14
अंतिम समय निकट आ रहा है सजाग रहें
और बह समय आपके लिए भारी पड़ सकता है
चौकन्ना रहें ।
मोबाइल की Voice/Data रिचार्ज कभी भी खत्म हो सकता है चेक करते रहिए । नहीं तो दूसरे दिन सुबह सुबह आपको परेशानी हो सकता है ।।
LCT-15
पौधे को तब तक पानी दीजिये जब तक उसको मिट्टी के अंदर पानी का स्रोत ना मिल जाये ।
उसी तरह अपने आने बाली पीढ़ी या उत्तराधिकारी को सक्ष्यम होने तक उसको मार्गदर्शक दिखाइए ।
जब बह सक्ष्यम हो जाएगा तब आप अनुभब करोगे की में एक महान कार्य किया हूँ ।।
Pages:
<<>>Part-02
Follow me:-
Click here for instagram page : Instagram
Click here for my Facebook Page : Facebook
Click here for my Twitter Page : Twitter
Click here for my Quora Page : Quora
Click here for Blogger Page : Blogger
Thanks…
One thought on “Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-01”