Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-12)





LCT-66:
किसीको खुसी करने केलिए
कुछ कहना पड़े तो पहले करना चाहिए ।
अर्थात
अगर कोई झूठी तारीफ से बहुत खुश होता है
तो आप जरूर कीजिये क्योंकि इसमें कोई पाप नहीं है ।



LCT-67:
” मेरा मन जो कहे में बही करूँगा ”
बात तब पैदा होता है जब अहंकार को अपना लेते हैं ।
मगर सलाह देने वाला व्यक्ति आपकी भलाई केलिए बोलता हो ।
जरा सोचिए???



Advertisements
LCT-68:
ऐसा समय था साधारण जल
की स्नान से दिन का प्रारंभ होता था ।
परंतु
बर्तमान ठंड की मात्रा धीरे धीरे बढ़ रही है
जल की तापमान की बजह से
तबीयत खराब होने का डर है ।
सचेत  रहें ।।।


LCT-69:
कभी कभी आपके सारे मार्ग बंद हो जाते है । गलत कदम से पेहले सयंम तथा शांत मन से बह ब्यक्ति से सलाह लीजिये जिन्हें मार्ग का सरल उपाय पता हो । इस परीक्षा में खुद की काबिलियत का पता चलता है ।।




LCT-70:
भगवान का दिया हुआ आज का यह दिन को
खुसी से उपभोग कीजिये ।
क्योंकि
अस्पताल की बेड में पड़ा ब्यक्ति को एक दिन बिताना बहुत कष्टदायक है ।।
खुसी में सुख का तलाश कीजिये और यह सबको बांटने की कोशिस करें ।


One thought on “Lifestyle Changing Thoughts in Hindi (Part-12)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *