Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-26

Lifestyle_Changing_Thoughts_In_Hindi_Part_26
Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-26

LCT-138
कोसिस करें कि इस नबिकरण दिबस में 
कुछ अच्छा किया जाए
पुराने को भूल कर !!
परंतु मेरा सलाह यह है !
पुराना गलती और समस्या को
सुधारा करके उसको
और बेहतर बनाया जाए ।


LCT-139
ज्ञान की प्रक्रिया तब तक चलना चाहिए
जब तक हम उश क्षेत्र में पारंगत ना हो जाये ।
चाहे बह पढ़ाई में हो या कार्यक्षेत्र(Job) में !!
आशा है आप सब इस बात को पालन करते होंगे ।


LCT-140
पेहले अपनी काबिलियत को परखो !!
सफलता बाली रास्ता अपने आप दिख जाएगा ।




LCT-141
मंदिर में सब भगवान एक साथ पूजा पाते हैं,
उसी तरह परिबार में एक दूसरे को 
सम्मान से पूजा किया जाता है ।
मगर आजकल सम्मान के बदले 
स्वार्थ को पूजा किया जाता है ।
क्या यह सही है ????



LCT-142
दुनिया में जहां भी जाओ, 
अच्छा सा और करीबी दोस्त बना लो ।
क्योंकि कभी कभी साथ चलने और
मदद केलिए खास दोस्त की 
जरूरत पड जाता है ।





Follow My Pages:-



Lifestyle_Changing_Thoughts_In_Hindi_Part_26


Bhuyans blog

Facebook Comments

One thought on “Lifestyle Changing Thoughts in Hindi Part-26”

Put your Valuable feedback