The 10 Incidents happened with you ??





The 10 Incidents happened with you ??
The 10 Incidents happened with you ??





# कभी आप मार्किट में होते हैं और आपकी बैग से कोई गाय या सांढ़ कुछ सामान खाया हो और उश बक्त आप क्या किये हो ??

# कभी ऐसे भी message मिला होगा और आप ना चाहते हुए भी डर के मारे दूसरे को सेंड किये हो !!

# बाथरूम में कभी फिसल के गिरे हो और शर्माकर नहीं बोले होंगे ।

# ऐसी परिस्थिति में आपकी पैंट फट गई है और आप किसको नहीं बोल पाए होंगे ।

# कभी ऐसे मन किया होगा कि एक दिन शांति से किसी जंगल मे जाकर दिन बिताऊँ ।।

# किसी तकलीफ के कारण सुसाइड करने का मन किया होगा और बाद में मूड चेंज करके सुसाइड कैंसिल हुआ हो ।
# कभी मार्केट के अंदर आपको बहुत जोर से latrin लगा हो और आप toilet ढूंढने पर पता चलता है कि बह तो 2-3km दूरी पर है ।

# सुबह से बारिश होता रहता है और ठीक स्कूल टाइम होने पर बह बंद हो जाता है ।

# कभी school या कॉलेज में ऐसा कुछ काम किये होंगे और क्रेडिट कोई दूसरा लिया हो ।

# बचपन मे tuiton या स्कूल जाते समय बारिश के बजह से slate पर लिखी हुई होमवर्क मिट गया हो और कितना दुख हुआ होगा ।
# झूट में एप्लीकेशन देकर स्कूल ना जाकर किसी marriage party में जाना और बहां पे school टीचर भी हमको मिल जाते हैं ।

# घर मे अकेले अमूल या horlicks चुरा कर खाना ??

Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *