1. मैंने अनजान लोग पर भरोसा करना बंद कर दिया। क्यूं की हर कोई भरोसा तोड़ने के लिए तैयार है।
2.भूत, काले जादू, आत्मा… पर विश्वास करना बंद कर दी। मगर भगवान को मानता हूं।
3. FREE FIRE, PUBG जैसे खेल से दूर रहना तथा खेलने से परहेज़ करूंगा ।
4. मैंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम कर दिया।
5. कैसे खुद को बदलें इश बात पर ज्यादा ध्यान देने लगा हूं।
6. भविष्य में क्या होगा ज्यादा सोचना बंद कर दिया सिर्फ वर्तमान के बदलाव में सुधार करके आगे बढ़ने में प्रयास रत हूं ।
7. दिखावा करने वाले से दूर रहने कि कोशिश करने लगा हूं ।
8. खाने के ऊपर खास ध्यान देने लगा हूं । जो मेरे शरीर को हानि पहुंचाता है ।
9. ज्यादा कीमती चीज़ खरीदने से परहेज़ करने लगा हूं ।
10. परिवार के बाकी सदस्य की उत्तम भविष्य केलिए सजाग होने लगा हूं ।
आपको यह तथ्य अच्छा लगा हो तो आगे भेजें और आपके मन मे कुछ सवाल उठा हो तोह जरूर शेयर करें ।
Facebook Comments