दिए का उत्सव जहां हर जहां दिया की रोशनी से जग उठता है। सारा संसार इश दिन माता लक्ष्मी, माता सरस्वती और अग्र पूज्य गणेश जी को पूजा किया जाता है।
आलोक का त्योहार है । जहां कुछ विशेष तथ्य छुपी हुई है । हिंदू धर्म की मान्यता में इश दिन से भगवान राम बनवास की अवधि पूरा करके राज्य में लौटे थे। इश खुशी में सारा राज्य बासी घर के आंगन तथा घर के ऊपर दिया लगाकर राम जी का स्वागत किए थे।
यह भी माना जाता है । इश दिन अपने पूर्वज को आलोक के साथ याद किया जाता है।
कुछ कुछ जगह पर माता काली की पूजा किया जाता है।
सदा मुस्कुराए और यह आलोक पर्वको खुशी से उपभोग करें ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.
Facebook Comments