कुछ जरूर बाते जो दैनिक जीवन में आपके बहुत काम आने बाला है।
मनुष्य सर्वदा जरूरत के समय जांच किए बिना कुछ ऐसा कार्य कर लेता है जिसकी वजह से कई दुविधा और समस्या से उसको गुजरना पड़ता है । मनुष्य की सोच ऐसा है की मेरे साथ जो हो रहा है सब अच्छा हो रहा है मगर बह सोचता नहीं की क्या यह कार्य करने से पहले मुझे कुछ जांच पड़ताल करना जरूरी है उस कार्य की?
कुछ सतर्क बातें जो सर्वदा आपके काम में आयेगा और आता रहेगा ।
1. अगर कहीं अनजान जगह पर आपको बैठने हेतु स्थान प्रदान किया जाता है तो पहले उस स्थान को जांच करना जरूरी है क्यों की उस जगह आपके लिए खतरा हो सकता है । वहां पर गड्ढा हो सकता है । आपके लिए कांटे भी बिछाया हुआ हो । हमेशा स्थान पर बैठने से पहले उस जगह को पैर से या किसी दूसरे वस्तु से छू कर जांच करना जरूरी है ।
2. अगर रास्ते में जाते जाते कोई अनजान नारी आपको दिखती है तो सर्वदा अपनी मन से काम लें। अगर रास्ता सुन सान है और आस पास कोई जंगल झाड़ी है तथा बह नारी हद से ज्यादा नाटकीय रूप से आपके सामने दिखावा कर रहा है तो सतर्क रहें बह आपके लिए खतरा साबित हो सकता है । आपकी जान को खतरा हो सकता है । उस से दूर भागने की चेष्टा करें ।
3. अगर अनजान जगह पर आपको रात्रि बिताना पड़ रहा हो और बह जगह आपको संदेह जनक जैसा अनुभव हो रहा हो ?? तो सर्वदा याद रखें वहां पर आपको सोने से अच्छा जागकर रात बिताना जरूरी है । अगर संदेह सत्य साबित हो गया तो आपकी जान बच सकता है ।
4. थोड़े थोड़े बाते पर क्रोध करना आपके लिए खतरा साबित हो सकता है । बह खतरा आपकी जान तक ले सकता है । जैसे किसी अनजान जगह होगया या ऐसे जगह जहां आपकी जान पहचान से बाहर का इलाका है। उस जगह पर आप अपनी गुस्सा पर काबू करना जरूरी है । क्यों की गुस्सा होने पर वहां आपको कोई साथ नहीं देगा उल्टा आपकी नुकसान हो सकता है ।
स्रोत: शास्त्र से…
If the contents helpful so share to your friends, Thanking You.
Facebook Comments