Problem (समस्या)

Problem (समस्या)
Problem (समस्या)
जीवन में समस्या आपका एक अंग बन चुका है ।
जिसे आप चाहकर भी दैनिक जीवन से मुक्त नहीं कर पाओगे । 
वैसे समस्या को चुनौती नहीं दोगे तो जीवन का अर्थ ही कुछ नहीं ।
समस्या से जीवन के हर कार्य को हम करने केलिए मजबुर हो जाते हैं ।
अगर समस्या को बाद देकर आप अच्छी जिंदगी जी रहे हो तो आप खुस किस्मत हो ।
शास्त्र में कहा गया है, अगर दुनिया में समस्या नहीं रहेगा तो बह जीवन ही नहीं ।
हर समस्या का समाधान पूर्वक रास्ता जरूर है ।
ढूंढना आपका कार्य है। 
कुछ लोग उस रास्ते को अपनाकर आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ लोग पीछे हट जाते है। 
जो पीछे हट गए बह जिंदगी में लक्ष्य को अपनाने में असफल होते है ।
कारण खुद को उस समस्या को झेलने केलिए असमर्थ समझते हैं। 
आप की क्या राय है ? आप समस्या को किस तरह  उपचार करते हो ।
क्या आपकी जीवन में समस्या नहीं है, में कहूंगा आप हरवक्त समस्या से घेरे हुए हो ।
मन में बही चलता रहता है। 
समस्या को झेलने केलिए उचित रास्ता ढूंढिए । 
प्रत्योक् समस्या का समाधान जरूर है । 
कैसे उसका उपचार करना है बस तरीका आना चाहिए ।
आशा है यह मेसेज आपको अच्छा लगा हो ।
तो आगे शेयर जरूर करें ।
By. Nilamadhab Bhuyan

If the contents helpful so share to your friends, Thanking You.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *