आपके साथ कुछ ऐसा ही होता है |
आपके साथ कुछ ऐसा ही होता है !!!
कुछ लोग आपके आसपास जरूर होंगे की बह आपको हर पल अनुसरण करते रहते हैं ।
क्यों की बह आपसे कुछ अच्छा करने की सोच रखते है ।
यह आपकी अच्छाई को दर्शाता है ।
मगर ऐसे लोग आपके लिए खतरनाक भी होते हैं ।
क्यूं की आपकी भलाई बह देखना नहीं चाहते ।
आपकी हर कार्य पर बह अंकुश लगाना चाहते हैं ।
आप कोशिश करते होंगे आगे बढ़ने केलिए मगर आपकी बुराई करके आपको नीचे गिराने केलिए बह सोचते होंगे ।
आप कुछ अच्छा करने के बाद भी उसमे कमियां ढूंढने में लगे रहते हैं ।
आप भले ही उनके लिए अच्छे कार्य करते होंगे मगर बह आपको कभी आपकी अच्छाई होने नहीं देंगे ।
आप लक्ष्य तक पहुंचने में बहुत कोशिश किए होंगे मगर आपको गिराने में बह कम समय लेंगे ।
आप अपनी कमियां कभी मत छोड़िए ।
जितना हो सके ऐसे लोगों के नजर से दूर रहें ।
ध्यान रहें आपकी हर कार्य को नजर बह हर पल रखते है ।
क्या करते हो कहां जाते हो ।
क्या करने वाले हो ।
क्या हासिल करने वाले हो ।
आप कैसे पहनते हो ।
कैसे रहते हो ।
क्या खाते हो ।
कैसे दुनिया से बात करते हो ।
क्या करके सफलता हासिल किए हो ।
क्या करने के बाद आप यहां तक पहुंचे हो ।
आपके धन कितना है ।
आप कितना बचत करते हो ।
आप धन का इस्तेमाल कैसे और कहां करते हो ।
ऐसे बहुत कुछ चीजों का ध्यान बह हर पल , हरवक्त देखते रहते हैं ।
तो सोचो क्या करोगे ।
बेहतर है आप अपने कार्य करते रहो ।
उनसे दूर रहो ।
थोड़ा बहुत कार्य करने के बाद भी उस कार्य के बारे में गुप्त रखने की कोशिश करो ।
जितना हो सके दिखावा मत करो ।
दुनिया को गुप्त मार्ग मत बताओ की आप कैसे सफलता तक पहुंचे हो।
दुनिया को यह बताओ कि आप कितना मेहनत किए हो ।
क्यों की आप मेहनत किए हो हो तब सफलता आपको मिली हैं ।
अगर मेहनत ना करते तो सफलता तक आप कभी नहीं पहुंच पाते ।
यह एक ऐसी तथ्य है जो आप हर कदम , हर समय , हर पल इश चीजों से घेरे रहते हो ।
सतर्क रहना और ध्यान रखना आपकी प्रथम कार्य होनी चाहिए ।
धन्यवाद ।
If the contents are helpful to share them with your friends, Thanking You.
Facebook Comments